लोगों की सोच थी कि दारू के नशे में पड़ा होगा इस गुमान में लोग आते रहे,जाते रहे ऊधर लाश को कुत्ते किस तरह नोचते रहे ? जाने खुलासा !

images (9)

रिपोर्टर.

लोगों की सोच थी कि दारू के नशे में पड़ा होगा इस गुमान में लोग आते रहे,जाते रहे ऊधर लाश को कुत्ते किस तरह नोचते रहे?जाने खुलासा !
खण्डवा इलाके में पिछले दो दिन से एक लाश चिंदई-रोजड़ी गाँव के नजदीक अनाज मंडी में पड़ी रही. लोग आते रहे-जाते रहे यह सोच कर की नशेड़ी नशा करके पड़ा है ।

लेकिन लाश को कुत्ते नोच-नोच कर खाते रहे , बताते है कि संजय नगर निवासी महेश फूलमाली पिता छगन फूलमाली की लाश नई अनाज मंडी में मिली !

जानकारी लगनें पर पदम नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँची.पुलिस नें मर्ग कायम कर जाँच शुरू की।
शुरूआती जाँच में पुलिस को लोगों नें बताया कि महेश को लोगों नें यह सोचकर इग्नोर कर दिया कि नशेड़ी नशा करके पड़ा है!
लोगें की इस सोच के चलते लाश दो दिन तक पड़ी रही, ओर लाश के मुँह को कुत्तों नें नोचकर खा लिया !

मृतक महेश के परिजनों नें बताया कि महेश काफी ज्यादा शराब पीता था,अक्सर शराब पीनें के चलते कई बार घर पर नहीं आता था ,यह सोचकर महेश के घर पर नहीं आनें के कारण उन्होनें ज्यादा लोड नहीं लिया।

मृतक के परिजनों नें बताया कि महेश के कुल चार बच्चों में से दो बच्चे कुपोषण के चलते पहले ही शांत हो चुके हैं!
अभी एक बेटा व बेटी सहित बूढी माँ व पत्नि की चिंता परिजनों को सतानें लगी है. महेश की मौत कैसे हुई पुलिस नें मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT