लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वतखोर पटवारी
तकीम अहमद जिला ब्यूरो
छिंदवाड़ा
लोकायुक्त टीम ने रिश्वत खोर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
छिंदवाड़ा में लोकायुक्त टीम को बार बार सफलता मिल रही है क्या कारण है कि छिंदवाड़ा में ही इतने रिश्वत खोर मिल रहे हैं? शायद इतनी बड़ी रकम के साथ पकड़े जाने वाले रिश्वत खोर लोगो को लोकयुक्त विभाग का डर खत्म हो गया है जो रिश्वत मांग कर अपना घर भर रहे हैं।
35000 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी राधेश्याम चौरिया
क्या लोकायुक्त विभाग की कार्यवाही से इन लोगो का डर खत्म हो गया है?
भैया काम करना है तो पैसा तो लगेगा।छिंदवाड़ा में रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पटवारी को दबोचा।
आरोपी राधेश्याम चौरिया पिता स्वर्गीय श्री इंदल सिंह चौरिया उम्र 55 वर्ष पद पटवारी तहसील छिंदवाड़ा जिला छिंदवाड़ा आवेदक – आनंद यादव पिता स्वर्गीय श्री रमेश यादव उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 36, यादव मोहल्ला चंदनगांव जिला छिंदवाड़ा दिनांक घटना=08-10-2024 ट्रैप राशि====35,000 रुपए घटनास्थल_ पटवारी भवन तहसील कार्यालय छिंदवाड़ा विवरण= आवेदक की पत्नी श्रीमती मंजू यादव की ग्राम माल्हनवाड़ा में पैतृक शामिलाती साढ़े चार एकड़ जमीन का बंटवारानामा, ऋण पुस्तिका बनाने एवम् सीमाकंन कराने के संबंध में पटवारी राधेश्याम चौरिया से मिला तो उक्त कार्य करने के एवज में पटवारी राधेश्याम चौरिया द्वारा ₹50,000 रिश्वत की मांग की गई,
जिसकी शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को पटवारी राधेश्याम चौरिया को पटवारी भवन तहसील कार्यालय छिंदवाड़ा में ₹35000 रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरवड़े , इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान एवं 5 अन्य सदस्यों ने पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।