लेबनानी विदेश मंत्री ने दी चेतावनी कहा अगर किसी देश ने लेबनान को नुकसान पहुंचाने की गलती की तो पूरे क्षेत्र और यूरोप को परिणाम भुगतने पड़ेंगे !

IMG-20171119-WA0137

रिपोर्टर.

लेबनान के विदेश मंत्री जिबरान बासिल ने इस्राईल को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनका देश हर प्रकार के ख़तरे का मुक़ाबला करने के लिए तैयार है।

मीडिया से बात करते हुए बासिल ने चेतावनी दी कि उनका देश हमला करने वालों को ऐसा सबक़ सिखाएगा कि उसका असर यूरोप तक होगा।

उन्होंने कहा कि लेबनान ने हमेशा अपने पड़ोसियों और अन्य अरब देशों के साथ सार्थक संबंध बनाए रखे हैं,
लेकिन इसके बावजूद बेरूत के ख़िलाफ़ शत्रुतापूर्ण नीतियां जारी हैं।

सऊदी अरब पहुंचकर लेबनानी प्रधान मंत्री सआद हरीरी के इस्तीफ़े का हवाला देते हुए बासिल ने कहा, यह स्पष्ट उदाहरण है कि कोई भी हमारे ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ सकता है।

उन्होंने कहा, अगर किसी ने ऐसी ग़लती की तो उसे हमारी कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना होगा, लेकिन इसके बावजूद हम सऊदी अरब के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।

लेबनान के विदेश मंत्री का कहना था कि हालिया संकट के पीछे केवल सऊदी अरब ही नहीं, बल्कि अमरीका और इस्राईल समेत कई खिलाड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हमें इस्राईल को युद्ध के लिए इसलिए नहीं उकसाना चाहिए कि वह यह युद्ध हार सकता है।
हमें इस्राईल को युद्ध भड़काने से रोकना चाहिए, इसलिए कि लेबनान को अपनी जीत का पूरा विश्वास है।
लेबनानी विदेश मंत्री का कहना था कि कोई भी देश अमरीका की तरह हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ क़दम उठा सकता है।

क्योंकि ख़ुद हिज़्बुल्लाह के नेता कई बार एलान कर चुके हैं,कि अगर तुम हमसे लड़ना चाहते हो तो लड़ सकते हो, लेकिन लेबनान के साथ छेड़छाड़ न करो।

अगर किसी ने लेबनान को नुक़सान पहुंचाने की ग़लती की तो पूरे क्षेत्र और यूरोप को भी इसका परिणाम भुगतना होगा !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT