लापता की तलाश में जुटी ओशिवारा पुलिस ।

img-20161004-wa0198

मुंबई :- मेहमूद शेख .

मामला  दिनांक २८ सितम्बर २०१६ का है ,  ओशिवारा पुलिस के अंतर्गत आने वाले इलाके गुलशन नगर, रिलीफ रोड  , जोगेश्वरी (प) से ‘  ‘नरसप्पा वडार ‘ नामक व्यक्ति लापता  हो गये ।

पुलिस ने इस मामले को घम्भिरता से लेते हुवे मिसिंग का मामला दर्ज किया और ‘नरसप्पा वडार ‘ को खोजने के काम में जुट गयी !

लापता व्यक्ति की बेटी संगीता के अनुसार , ‘नरसप्पा वडार’ की उम्र ५५ वर्ष है , ऊचाई ५.८ फुट.., आंखे ‘ब्राउन’  तथा स्किन सावली रंग की  इत्यादि है .

लापता व्यक्ति को आखिरी समय ओशिवारा इलाके  में ही देखा गया था . उसने ‘लाइट ब्राउन’ कलर का शर्ट  और ग्रे पेंट पहने हुवा था ।

ओशिवारा पुलिस के सीनियर पुलिस इस्पेक्टर ‘सुभाष खानविलकर’ के अनुसार , इस मामले की सारी जानकारी मुंबई के सभी स्थानिक पुलिस को दे दी है और लापता की फैमिली वालो को एक स्पेशल टीम दी गयी है , जिससे गुम हुवे व्यक्ति की खोज जल्द से जल्द हो जाये , इतना ही नही ओशिवारा पुलिस हर वो मुमकिन कोशिश करेगी जिससे एक बेटी को उसका खोया हुवा पिता मिल जाये !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT