रेत माफिया डिजयाना कंपनी को क्यो नही रहा कारवाही का डर ना जुर्माने की चिंता ?

images (30)

रिपोर्टर.

ऊंचे रसूख के चलते कंपनी ने तय क्षेत्र से अधिक जगह से निकाली रेत।

छतरपुर जिले में खनिज संपदाओं का अपार भंडार मौजूद है।
इन्हीं में एक है रेत जिसे हम बालू भी कहते है।
जिसका व्यापार बड़े पैमाने पर जिले में किया जा रहा है!
यदि यह व्यापार शासन के तय खनिज कानून के अनुसार किया जाए तो निश्चित रुप से शासन को करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा ।

परंतु जिले में रेत का काम कर रही डिजयाना कंपनी द्वारा नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर रेत का अवैध व्यापार किया जा रहा है!
इस कंपनी का रसूख़ इतना है कि भाजपा,कांग्रेस के नेता भी रेत के खेल में शामिल है?

जानकारी के अनुसार डिजयाना कंपनी को जिले में कुल 8 रेत खदाने स्वीकृत हुई है जिनमें से चार पर वह काम कर रही है ।

जिनमें से नेहरा खदान 14 हेक्टेअर,बारीखेड़ा खदान 10 हेक्टेयर,बारबन्द खदान 1 व 2 10 हेक्टेयर की परमिशन शासन द्वारा कंपनी को प्रदान की गई है, परंतु कंपनी द्वारा तय क्षेत्र से अधिक भूमि पर रेत का अवैध उत्खनन मशीनों द्वारा किया जा रहा है।
जबकि शासन द्वारा मशीनों से उत्खनन करने पर पूर्णतया रोक लगाई गई है।

कंपनी के संबंध में शासन प्रशासन में बैठे लोगों से होने के कारण छोटे अधिकारी इन पर कारवाई करने से बचते हैं
प्रशासन कंपनी पर कार्यवाही करने की जगह आंख बंद किए हुए बैठा है !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT