रेत माफियाओं पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं,मिल बांटकर चल रहा है गोरख धंधा, प्रशासन आखिर क्यों है मौन ?
दमुआ
मनोज डोंगरे
संवाददाता
रेत माफियाओं के अच्छे दिन!
दमुआ । इन दिनों जुन्नारदेव विकास खंड के दमुआ थाना के ग्राम करमोहनी बंधी और करहैया की कन्हान नदी ,कांगला , रेलवे पुल , रामपुर, नंदागिरी से नीचे नदी बेखोफ रेत का उत्खनन चालू है। दिनदहाड़े रेत चोरी कर मनमाने दाम पर बेचा जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर से रात में रेत चोरों द्वारा रेत नदी से निकालकर गांव के समीप डंपिंग , दमुआ के 12 नम्बर मे,और अन्य कई जगह डंपिंग करके सप्लाई की जाति है और सुबह से ट्रैक्टर द्वारा रेता को ठिकाने लगाने का काम किया जाता है।
सूत्रों की माने तो रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि मानो इन्हें किसी का डर ही नहीं। दिन और रात से नदी को छलनी करने का काम किया जा रहा है। आखिर रेत चोरों के ऊपर किसका हाथ है जो इनके ऊपर कार्यवाही नहीं हो रही है? देखना है रेत चोर और पुलिस के बीच कब तक आंख मिचौली का खेल चलता रहता? ग्रामीणों का कहना है कि इन रेत माफिया के ट्रैक्टर पहले भी पकड़े जा चुके हैं उसके बाद भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और बिना किसी डर के दिनदहाड़े रेता को बेचकर बड़ी रकम कमा रहे है। मालामाल हो रहे है राजस्व को चुना लगा रहे है किंतु जिम्मेदार प्रशासन देखकर भी अंजान वो बेखबर है
थाना प्रभारी दमुआ
हमारे द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है रेत माफियाओं पर जल्द कठोर कार्यवाही होगी।महज सवालों के घेरेमे?