रूस की अमरीका को चेतावनी कहा है कि सीरिया पर दोबारा हमला किया तो इसके घातक परिणाम होंगे?
रिपोर्टर.
बुधवार को रूस के विदेश मंत्री सेरगेई लारोव ने अपने अमरीकी समकक्ष रेक्स टिलरसन के साथ मुलाक़ात में सीरिया पर मिसाइल हमले के लिए वाशिंग्टन को खरी खोटी सुनाईं ।
चेतावनी देते हुए कहा कि अब अगर अमरीका ने फिर से सीरिया पर हमला किया तो मास्को और वाशिंग्टन के बीच सीधा टकराव हो सकता है?
लारोव ने कहा अब इस तरह के हमलों की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है?