US मरिन्स के रिटायर्ड कर्नल की हुई हत्या !
मुंबई :- मेहमूद शेख.
मामला 31 जनवरी का है , अम्बोली पुलिस के अंतर्गत आने वाली ‘भीम छाया’ नामक सोसाइटी में रिटायर्ड कर्नल ‘सुनील माने’ की हुई हत्या !
अम्बोली पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इस्पेक्टर ‘भारत गायकवाड’ के अनुसार , गाड़ी पार्किंग को लेकर रिटायर्ड कर्नल का झगड़ा सोसाइटी में रहने वाले लोगो से हुई !
‘सुनील माने ‘US मरिन्स के रिटायर्ड कर्नल थे , दिसंबर महीने में कर्नल माने US से मुंबई आये थे और वह मुंबई में अपनी पत्नी तथा बेटी के साथ रहते थे, कर्नल माने का हमेशा विदेश आना जाना लगा रहता था और उनकी की किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी , रिटायर्ड होने के बाद माने पिछले दो महीने से कनाडा में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहे थे !
पुलिस ने इस मामले में क्रॉस केस लिया है ! कर्नल माने की पत्नी की फरियाद पर IPC की धारा 302 (हत्या ) , 34 के तहत कुल चार लोगो पर मामला दर्ज किया है , इन आरोपियों के नाम ‘ सुनील शिर्के ‘ , ‘अशोक शिर्के’ , ‘कुनाल शिर्के’ व ‘ किशोर शिर्के है ! इन चार आरोपियों में से ‘किशोर शिर्के’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य आरोपी अस्पताल में भर्ती है !
इसके आलावा आरोपी ‘किशोर शिर्के ‘ की फरियाद पर कर्नल ‘सुनील माने’ व उनकी पत्नी पर IPC की धारा 326 (खतरनाक हथियार से मरना) ,324,323,506, 34 के मामला दर्ज कर लिया !