राहुल गांधीको पीएम बनने के लिए क्या उप की ब्राम्हण मज़हब की लड़की से शादी करनी होगी ? ऐसा किस बड़े नेता ने कहा जानिये !
रिपोर्टर.
आंध्र प्रदेश की अनंतपुर सीट से TDP के सांसद JC दिवाकर रेड्डी ने कहा अगर राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की किसी लड़की से शादी कर लें, तो वो पीएम बन सकते हैं !
लेकिन उनकी शर्त ये है कि लड़की किसी और जाति की नहीं बल्कि ब्रह्मण होनी चाहिए, रेड्डी ने कहा कि जिसे भी इस देश का PM बनना है ,उसके पास UP के लोगों का आशीर्वाद होना चाहिए !
उनके मुताबिक आबादी के लिहाज़ से देश के इस सबसे बड़े सूबे पर ब्रह्मणों का राज है ।
और इसी वजह से राहुल को वहां की किसी ब्रह्मण लड़की से शादी कर लेनी चाहिए।
उनका कहना है कि ऐसा करके राहुल PM बन सकते है?
JC दिवाकर रेड्डी कांग्रेस से 6 बार विधायक रह चुके है।