रामदेव बाबा के खेमे में हड़कंप, जानिए !
रिपोर्टर.
खाड़ी देश कतर में बाबा की कंपनी पतंजलि के सभी उत्पादों पर यकायक क्यों लगी रोक ?
कतर में पतंजलि का लाइसेंस भी तुरंत प्रभाव से हुआ रद्द ,पतंजलि के सभी स्टोर सरकार की निगरानी में सील किये गए !
अन्य सभी खुदरा दुकानों पर रखे पतंजलि के सामान को स्वयं दुकानदार द्वारा तीन दिन में नष्ट करने का आदेश ।
करीब करीब सभी उत्पादों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तय मानकों से कहीं अधिक मात्रा में अत्यंत खतरनाक स्तर के रसायन पाए गए ।
जबकि बाबा हमेशा यह दावा करते हैं कि उनके उत्पाद मिलावट रहित व एकदम शुद्ध हैं !
भारत में बाबा मीडिया व सरकार से मिलीभगत करके स्वदेशी के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करके अपना व्यापार खूब चमका रहे हैं !
लेकिन कतर जैसे विकसित और समृद्ध देश में बाबा की दाल नहीं गली !