राज्यपाल ‘राम नाईक’के घर चोरी करने में चोर नाकामयाब , पुलिस ने किया चोर को गिरफ्तार !
मुंबई:-मेहमूद शेख.
मामला गोरेगॉव ईस्ट के बनराई पुलिस स्टेशन का है जहां उत्तर प्रदेश के वर्तमान भाजपा राज्यपाल रामनाईक का कार्यालय है।
जहां 30 मार्च 2018 को रात करीब 12 बजकर 30 मिनट ‘शिवस्मृति बिल्डिंग’ गोरेगॉव जिमखाना के गोरेगॉव ईस्ट में चोरी करने के इरादे से कुछ लोग राज्यपाल राम नाईक की आफिस का ताला तोड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए !
जिसके बाद सोसाइटी के लोगो को कुछ लोखंड कटने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद लोगो को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है !
जिसकी तलाश करने लगे इसी बीच सोसाइटी के कुछ लोग रामनाईक की आफिस का ताला काटते हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसको सोसाइटी के लोगो ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पास के वनराई पुलिस को इसकी जानकारी दी !
जहां पुलिस ने रात को आरोपी को अपने ताबे में लेकर पूछताछ की जिसमे पता चला कि पकड़े गये आरोपी के साथ कुछ लोग और भी है जिनकी तलाश में वनराई पुलिस की दूसरी टीम दूसरे अन्य आरोपी की पकड़ने के लिए मेहनत कर रही है !
राज्यपाल ‘रामनाईक’ की आफिस में चोरी करने वाला व्यक्ति की पहचान ‘गोधा सिंह राजपूत’ के नाम से हुई, जो झारखंड का रहने वाला है। जिनके पास से चोरी करने और घरफोडी करने में होने वाला समान बरामद किया गया !
इस मामले की जानकारी देते हुए ज़ोन-12 पुलिस उपायुक्त ‘डॉक्टर विनय राठौड़’ ने बताया कि चोरी करने के इरादे से आये हुए व्यक्ति के साथ अन्य लोगो भी है, इसकी जांच की जा रही है, लेकिन पकड़े गए आरोपी के पास से घर फोड़ी करने का समान बरामद किया गया !
Bhai Likhne ka hunar Koi aap se seekhe
Bhai bahot achhi story hay