राजधानी U.P में लुटेरो ने बैंक मैनेजर को भी नही बख्शा ! किस तरह पूरे परिवार को कमरे में बंद कर लाखों की लूट कर चलते बने ? देखे इस रिपोर्ट में !

IMG-20170602-WA0173

रिपोर्टर.

लखनऊ के पीजीआई के एल्डिगो आश्रय कॉलोनी निवासी बैंक मैनेजर के घर बदमाशों ने धावा बोलकर नकदी, जेवर, कार और बंदूक उठा ले गए!

इससे पहले बदमाशों ने परिवार को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद इत्मीनान से सामान समेटा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
मौके पर डाग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

एसओ बृजेश कुमार ने पुलिस सूचना मिलने पर पहुंच गई थी।

मौके पर डाग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई थी।

वारदात स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

बतादें कि एल्डिगो आश्रय कॉलोनी के 156 नंबर मकान में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स गुड़गांव के चीफ मैनेजर आरएस राठौर का परिवार रहता है ।

आरएस राठौर सेना से कैप्टन पद से रिटायर हैं। परिवार में पत्नी रेखा, बेटा अदित्य व अभय हैं।

आदित्य ने बताया कि बुधवार रात 12 बजे दोस्त के घर में पार्टी से लौटा।

छोटा भाई अभय व मां रेखा एक कमरे में सो गए। जबकि वह रात ढाई बजे तक पढ़ाई कर रहा था। तब तक कोई वारदात नहीं हुई थी।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT