रसूलाबाद के ठेकेदारों ज़रा इस तरफ भी गौर फरमाइये!
रिपोर्टर.
ये हाल है नगर पंचायत रसूलाबाद का जगह जगह बिजली के खम्भे जंग खा कर सड़ गए हैं!
कल ही के दिन अचानक आई आँधी में पुलिस चौकी के पास खड़े लोहे के खम्भे आँधी के झोके से टूट कर तार के सहारे टंगे है ?
अगर समय रहते विभागीय कर्मियों की लापरवाही की ओर ध्यान नही दिया तथा शीघ्र ही ये बिजली विभाग कर्मियों द्वारा ठीक नही किया गया तो किसी भी समय कोई भी बड़ी। अनहोनी या दुघर्टना घट सकती है?