रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर आ बैल मुझे मार सम्मेलन दशहरा पोला ग्राउंड मैदान में हुआ संपन्न जिस में मशहूर कॉमेडी जॉनी लीवर की कॉमेडी और हबीब मंसूरी ने खूब मचाई धूम
तकीम अहमद जिला ब्यूरो। छिंदवाड़ा
रंग पंचमी के पूर्व संध्या पर आ बैल मुझे मार सम्मेलन दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) में हुआ संपन्न!
जॉनीलीवर ने कॉमेडी से और हबीब मंसूरी के डांस ने खूब मचाई धूम!
छिंदवाड़ा
होली के पावन पर्व पर रंग पंचमी की पूर्व संध्या में आ बैल मुझे मार सम्मेलन का कार्यक्रम 29 मार्च दिन शुक्रवार को पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान) में शाम 7 बजे से आयोजित किया गया।जहां आ बैल मुझे मार के संयोजक व महाकौशल संपादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तांत्रिक ने बताया कि यह सम्मेलन विगत 22 वर्षों से संपन्न होते आ रहा है!इस वर्ष महाकौशल संपादक संघ के द्वारा संपन्न कराया गया है!हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आ बैल मुझे मार सम्मेलन आयोजित किया गया और प्रतिवर्ष कार्यक्रम में बाहर से नये-नये कलाकारों को बुलाया जाता है!इस वर्ष फिल्म जगत मुंबई के जाने-माने हास्य सम्राट जूनियर जॉनीलीवर (रामेश्वर महाजन) को बुलाया गया।
जिन्हे देखने और सुनने के लिए महिलाओं,बच्चें सहित हज़ारों की संख्या में दर्शक पोला ग्राउंड पहुँचे।जॉनीलीवर ने लोगों को हसाने और गुदगुदाने में कोई कसर नही छोड़ी।जॉनीलीवर की कॉमेडी से लोगों ने जमकर आनंद उठाया और कुछ कॉमेडी ऐसी थी कि लोग लोटपोट होकर हंसने से अपने आपको रोक नही पाये।
इसके साथ ही मुंबई रिटर्न फिल्म एक्टर हबीब मंसूरी ने भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आ बैल मुझे मार के मंच पर शानदार प्रस्तुति दी,और छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से मेलोडियस म्युजिकल ग्रुप (आर्केस्ट्रा) के कलाकारों,सिंगरों,डांसरों ने भी धूम मचाई।साथ ही सिंगोड़ी से पहुँचे कवि ने अपनी कविता की प्रस्तुति दी।
बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम के अंत में प्रतिवर्ष परंपरा अनुसार आ बैल मुझे मार (हास्य बुलेटिन) अखबार का विमोचन मुंबई से आये जूनियर जॉनीलीवर (रामेश्वर महाजन) एवं जिले के पत्रकारों के द्वारा हास्य बुलेटिन अखबार का विमोचन किया गया।आ बैल मुझे मार के प्रधान संपादक व महाकौशल संपादक संघ के प्रायोजक राजेश तांत्रिक ने जानकारी देते हुए बताया कि कलाकारों को देखने और सुनने के लिए हज़ारों की तादाद में दर्शकों का हुजूम पोला ग्राउंड पर देखने को मिला।
श्री तांत्रिक ने बताया कि आ बैल मुझे मार एवं महाकौशल संपादक संघ के कार्यक्रम सहयोगी (एमपी न्यूज़ लाइव) जिला ब्यूरो-राजा मंसूरी,(कबरेज इंडिया न्यूज़) जिला ब्यूरो-रवि बैलवंशी,,आनंद वर्मा,हबीब मंसूरी,देवेंद्र वर्मा,दीपक सोनी,जितेंद्र अलबेला,सूर्यकांत भट्ट,पूनाराम देशवाले,निर्मला पहाड़े,शुभम सहारे,अमित जोशप,हारिश खान,फिरोज खान,मनोज बघेल,सहित टीम के सदस्यों ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया!जहां जिले से सेंकड़ों पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे।