यात्री का आभूषण से भरा बैग लेकर फरार रिक्शा ड्राइवर गिरफ्तार , यात्री और पुलिस से बचने के लिए खुद का हुलिया बदला और रिक्शा को किया मोडिफाई , मामला दर्ज करने दो घंटे के भीतर ही सलाखों के पीछे।
मुंबई:- मेहमूद शेख.
गोवंडी पुलिस ने एक ऐसे शातिर ऑटो रिक्शा ड्राइवर चोर को गिरफ्तार किया है जिसने यात्री का सोने के आभूषण से भरा बैग लेके फरार हो गया था और यात्री व पुलिस से बचने के लिए खुद का हुलिया भी पूरी तरहा बदल दिया था जिससे उसको कोई पहचान नहीं सके। गोवंडी पुलिस ने मामला दर्ज करने के दो घंटे के अंदर ही आरोपी ऑटो रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिया है। इस पर कितने और कहाँ कहाँ मामले दर्ज है उसकी भी जाँच चल रही है।
क्या है पूरा मामला।
गोवंडी पुलिस ठाणे के सहायक पुलिस निरीझक दीपक खरात ने बताया की शिकायतकर्ता संदीप पाटिल (३२) जो की पेशे से होटल में इलेक्ट्रीशियन है और चेम्बूर के घटला गांव में अपने परिवार के साथ रहता है। १५ मई को अपने पैतृक जलगांव महाराष्ट्र से छुट्टियां मना कर परिवार के साथ मुंबई आया और कुर्ला टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर उतर कर उसने ऑटो रिक्शा लिया चेम्बूर के लिए और घर पहुँचने के बाद रिक्शे से सारा सामान निकल लिया लेकिन आभूषण वाला बैग उसमे ही भूल गया और किराया देने के बाद जब उसको बैग की याद आई और उसने रिक्शा ड्राइवर को आवाज़ दी लेकिन रिक्शा वाला बैग लेके रफूचक्कर हो गया था।
कैसे पकड़ा गया आरोपी।
गोवंडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत माने ने बताया की शिकायतकर्ता संदीप ने अपने दोस्तों की मदद से पहले तीन दिन रिक्शा ड्राइवर की तलाश की क्यों की उसके पास रिक्षा का अधूरा (MH03.0520) नंबर था लेकिन नंबर पूरा नहीं होने की वजह से उसको सफलता नहीं मिली और फिर १८ मई को उसने पुलिस ठाणे में आकर शिकायत दर्ज करा दी थी।
हमने अज्ञात रिक्शा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर सहायक पुलिस निरीझक दीपक खरात के नेतृत्व में कांस्टेबल संपत नये, जीवन मोहिते , सोमनाथ राजपूत , अजित तड़वी , सतीश अभंग और प्रमोद शिंदे की एक टीम तैयार की और इस टीम ने मामला दर्ज होने के दो घंटे के भीतर आरोपी साजनाथ जयप्रकाश मौर्या (३७) को चेम्बूर के गडकरी इलाके से हिरासत में ले लिए था और जब उसकी पहचान कराई गई तो संदीप ने पहली नज़र में उससे नहीं पहचाना क्यों की आरोपी ने अपने बाल लाल रंग से कलर कर लिया था जबकि पहले काले बाल थे और उसका हुलिया पूरी तरहा बदल गया था यहाँ तक की रिक्शा को भी उसने मोडिफाई कर लिया था जिससे संदीप और पुलिस दोनों पहचान नहीं पाये।
पहले तो इसने खुद को बेकसूर बताया लेकिन पूछताछ में इसने अपना जुर्म काबुल कर चोरी के सात तोला सोने के आभुषण में से पांच तोला पुलिस ने रिकवर की है और बाकि दो तोले के लिए २३ मई तक पुलिस हिरासत में लेके पूछताछ की जा रही है।
Media ditection need breav writer like mehmood shekh
Thanks