यहां पर तमिलनाडु नामक गैंग के एक्टिव होने की वजह से टेंशन में है स्थानीय पुलिस

पटना

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

बिहार में एक्टिव हुआ तमिलनाडु गैंग, निशाने पर हैं ये लोग; टेंशन में पुलिस

पटना: बिहार में एक बार फिर तमिलनाडु गैंग सक्रिय हो गया है। इस गिरोह के सदस्य मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्य अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर वारदात को अंजाम देते हैं। गैंग के सदस्य उन कारों को निशाना बनाते हैं, जिनमें बैग रखे होते हैं। टार्गेट तय करने के बाद इस गिरोह के सदस्य सक्रिय हो जाते हैं।

घटना में शामिल होने वाले सभी सदस्यों की अलग-अलग जिम्मेदारियां पहले से ही तय होती हैं। बताया जाता है कि जब कोई ड्राइवर किसी काम के लिए रुकता है तो ये अपराधी खिड़की का शीशा तोड़कर कार में रखे बैग को चुरा लेते हैं। कई बार ये लोग ड्राइवर को इंजन में खराबी या टायर पंचर होने की जानकारी देकर उसे रोक देते हैं। जैसे ही ड्राइवर कार की जांच करने के लिए नीचे उतरता है, ये बैग लेकर फरार हो जाते हैं।

दरअसल, राजधानी पटना के कंकड़बाग में कुछ बदमाशों ने पत्रकार नगर के रहने वाले सूरज कुमार को धोखा देकर उनकी कार से बैग चुरा लिया। पुलिस के अनुसार, सूरज कुमार अपनी कार से कंकड़बाग से जा रहे थे।। 90 फीट रोड पर एक बाइक सवार ने बताया कि उनकी कार से मोबाइल गिर रहा है। इसके बाद सूरज नीचे उतरकर इंजन की जांच करने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने कार से बैग लेकर फरार हो गए। सूरज के अनुसार, बैग में 5000 रुपये और लैपटॉप था। वारदात के बाद सूरज ने कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बीते 10 फरवरी को गर्दनीबाग इलाके में प्रोपर्टी डीलर की कार का शीशा तोड़कर बैग में रखे करोड़ों के एग्रीमेंट और रजिस्ट्री के कागजात गायब कर दिए थे।13 फरवरी को इस गैंग के बदमाशों ने सचिवालय थाना के हड़ताली मोड़ के पास एलआईसी की महिला अधिकारी की कार को अपना निशाना बनाया था। महिला अधिकरी जब सब्जी खरीदने उतरी थी, उसी दौरान गिरोह के सदस्यों ने कार से बैग गायब कर दिया था। बैग में 55 हजार रुपये, सोने की चेन, मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज थे। इसी तरह15 फरवरी को कोतवाली थाने के रविदास आश्रम के पास से बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ कपड़ा दुकानदार का 50 हजार और कागजात से भरा बैग चुरा लिया था। पुलिस इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने में व्यस्त है तो उधर ये गैंग सदस्य कई लोगों को निशाना बनाए हुए मस्त है। ऐसे में पुलिस को हैरान वो परेशान होना तो लाजमी है!

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT