यहां जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशद माहौल
यूपी
संवाददाता
गुलाम मुस्तफा
बहराइच में जंगली हाथियों का तांडव: 3 अलग जगहों पर बैरियर और टीन शेड तोड़े, ग्रामीणों में डर का माहोल
बहराइच में मिहीपुरवा के मोतीपुर में सुजौली क्षेत्र के गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। हाथियों के कहर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग जंगल के बीच सड़क पर आवागमन करने से डर रहे हैं।
जंगली हाथियों के तीन अलग-अलग समूहों ने कतर्नियाघाट रेंज के अंतर्गत जंगल से सटे गांवों में बीती रात जमकर उत्पात मचाया। रात करीब 1 बजे बिछिया बैरियर पर दो हाथी पहुंच गए। जिन्होंने बैरियर परिसर पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथियों ने टीन शेड को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस पर बैरियर कर्मी अशोक कुमार ने काफी देर तक हाका लगाया तब जाकर हाथी जंगल की ओर भागे।
वहीं एक हाथियों का झुंड भवानीपुर गांव में भी पहुंच गया। जहां ग्रामीणों ने हाका लगाकर उन्हें जंगल की ओर भगाया।तीसरी घटना कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट की है।
जहां बिछिया-कैलाशपुरी मार्ग पर घोसियाना मोड़ के निकट बीच सड़क पर एक हाथी करीब आधे घंटे तक डटा रहा। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लगा रहा। इस दौरान राहगीरों के अपने वाहनों से काफी हॉर्न बजाने व डीपर जलाने पर हाथी सड़क से हटा। इसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हुआ।