यहां छोटा बड़ा सरकारी बाबू रिश्वतखोरी में शामिल है मोदीजी, कब लगेगी ऐसे लोगों पर पाबंदी?
जहां एक और
मोदी सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने हेतु प्रयास कर रही है। परंतु जुन्नारदेव जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जुन्नारदेव जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर।
जुन्नारदेव जनपद पंचायत पर कार्यवाही के बाद सतर्कता जरूर बरती जा रही है परंतु भ्रष्टाचार लगातार जारी। ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों में अनियमितता फर्जी राशि के आहरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पंचायत एजेंसी के द्वारा करवाए जा रहे है।
जुन्नारदेव जनपद में कुछ पंचायतें विशेष तौर पर भ्रष्टाचार में अव्वल, पॉलिटिक्स भी बना हुआ है सहारा।
पिछले कुछ दिनों से जुन्नारदेव जनपद पंचायत भारी भ्रष्टाचार में उजागर हुई है, सचिव सरपंच पर भी दबाव बनाकर भारी रिश्वत ली जाती है, इस तरह की कथा वत कहानी हमने सुनी इसलिए सचिव सरपंच पंचायतों के द्वारा भी छोटे से लेकर बड़े बड़े भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं।
हालात इतने नाजुक हो चुके हैं कि पंचायत स्तर इतना गिर चुका है कि अंत्येष्टि सहायता राशि तक का गबन किया जा चुका है। छोटा बड़ा कर्मचारी रिश्वत की दलदल में फंसा हुआ है आखिर कब लगेगी इन भ्रष्टाचार पर लगाम?
संवाद
मध्य प्रदेश मीडिया संघ