यहां गुटखा,_ पान प्रेमियों ने पीक मारकर दीवारें कर दी लालम लाल इस कदर गंदगी का आलम, मगर खामोश है प्रशासन?

गुटखे-पान की पीक से लाल हो रही मोहखेड तहसील की दीवारें

मोहखेड:;प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छता अभियान के तहत करोड़ों रुपया प्रचार-प्रसार और अन्य कार्यक्रमों में खर्च किए जा रहे हैं। यह बात अलग है कि लोगों में जागरूकता के अभाव के कारण सरकारी कार्यालयों की दीवारें स्वच्छता से अछूती हैं। गुटखे और पान की पीक से दीवारें और फर्श के कोने लाल हो चुके हैं।

दरअसल ऐसा ही मामला मोहखेड तहसील मे देखने को मिल रहा है।.तहसील की सीढियो पर गुटखा-पान की पीक से दीवारे लाल हो गयी है।इस तरह तहसील परिसर में गंदगी के आलम को लेकर जिम्मेदार अधिकारी इस पर अंकुश लगवाने में नाकाम साबित है।

यह होना भी लाजमी है यह पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी को सिर्फ अपना दफ्तर और कोर्ट रूम तक सीमित है।उन्हें तहसील में परिसर में घूमने की फुर्सत कहां है जिसका नतीजा यहां गंदगी का आलम है।बहरहाल मोहखेड तहसीलदार इस गंदगी पर रोक लगा पाएगी या इसी तरह सरकारी दीवारे गुटका-पान की पीक से लाल होती रहेगी?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT