यहां इस कदर पानी का संकट कि 20हजार से भी ज्यादा लोग खरीद कर पानी पिनेको है मजबूर?
भयंकर पानी की बिबता : 20 हजार लोग खरीदकर पी रहे हैं पानी.
गाजियाबाद
इंदिरापुरम। गंगाजल आपूर्ति बंद होने के बाद से इंदिरापुरम के अभयखंड के लोगों को पानी नहीं मिल सका है। यहां पर करीब 20 हजार लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। इनमें करीब ढाई हजार लोग ऐसे हैं, जिनके यहां सबमर्सिबल नहीं लगा है।
लिहाजा, ये रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी बोतलबंद पानी पर निर्भर हैं। वहीं, टीएचए के कई हिस्से में जीडीए और नगर निगम लोगों को एक समय भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।
अभयखंड में गंगाजल बंद होने पर ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति की जाती है।
यहां केवल दो ट्यूबवेल हैं, जिनसे लगभग 50 से 60 हजार लीटर पानी एक घंटे में निकलता है।
अभयखंड में करीब छह हजार परिवार रह रहे हैं, जिनकी संख्या करीब 20 हजार होगी। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि एक परिवार को एक हजार लीटर पानी की जरूरत होती है, इसके मुताबिक इलाके में प्रतिदिन करीब 25 लाख लीटर पानी की जरूरत है।
जीडीए अधिकारियों का कहना है कि 12 लाख लीटर पानी आपूर्ति की जा रही है लेकिन यह आपूर्ति भी कहने के लिए है, हकीकत में गंगाजल बंद होने के बाद से अभयखंड में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। पानी न आने की शिकायत लगातार की जा रही है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
वहीं, जीडीए के अधिशासी अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन न होने की वजह से अभयखंड में पानी आपूर्ति बाधित हो रही है। मंगलवार को कनेक्शन करा दिया गया है, बुधवार से लोगों को पानी मिल सकेगा।
लोगों ने की दो अतिरिक्त बोर की मांग
गंगनहर बंद होने के दौरान लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके, इसके लिए स्थानीय लोगों ने जीडीए को पत्र लिखकर 25 एचपी के हिसाब से दो अतिरिक्त बोर कराने की मांग की है। अभयखंड में अभी जो दो ट्यूबवेल है वह 10 एचपी का ही है। हर साल लोग नए नलकूप लगाने की मांग करते हैं लेकिन जीडीए अधिकारी महज आश्वासन देकर टरका देते हैं। त्योहारी सीजन में पानी की मांग ज्यादा है। महंगा बोतलबंद पानी खरीदकर पीने से लोगों की जेब भी ढीली हो रही है।
151 नलकूप व 18 टैंकरों से नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी
गंगनहर की सफाई होने से पहले 45 क्यूसेक गंगाजल टीएचए को मिल रहा था। प्रताप विहार प्लांट बंद होने पर नगर निगम व जीडीए ने 151 नलकूप व 18 टैंकरों से पर्याप्त पानी देने का दावा किया था लेकिन दोनों विभाग पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहा है। इसकी बानगी वैशाली, वसुधंरा, इंदिरापुरम व डेल्टा कॉलोनी में देखी जा सकती है। न्यायखंड दो के लोगों ने जीडीए कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है।