यदि जागरूक मन से इसे पढ़े और ध्यान दे तो यह कितना सच है ? कृपया अपनी राय जरूर लिखे ।

images (36)

रिपोर्टर.

नोट बंदी के समय राहुल गांधी लाइन लगाकर ATM से पैसे निकालें तो वह चोर, उलट मोदी की मां लाइन में लगकर पैसे निकालें तो वह ईमानदार!

गायत्री ने बलात्कार किया तब उसको बलात्कारी कहा गया मगर पटेल की बलातकारी पर देशभक्ति बताई।

केजरीवाल ने वी आई पी कल्चर समाप्त की बात की इसे ड्रामा बताया गया मोदी ने लालबत्ती हटवा दी तो देशभक्ति।

कांग्रेस ने कालेधन वालों की सूची जारी नही की कांग्रेस चोर,मोदी ने कालेधन की सूची जारी नही की फिरभी देशभक्त।

अखिलेश राज में बलात्कार हुए ऐसे में उसके राज को गुंडा राज, का लक़ब मिला लेकिन योगी राज में गैंगरेप हो रहे हैं फिर भी रामराज्य के धनी कहलाये।

केजरीवाल पर कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया ,कपिल अच्छा, मोदी पर कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कपिल झूठा साबित हुआ!

कांग्रेस के राज में तेल की कीमतें बढ़ी इसे देश विरोधी, बताया लेेकिन भाजपा की सरकार में कीमतें बढ़ी फिर भी देशभक्ति।

एक्सप्रेस वे पर किसानों को ज्यादा पैसा दिया तब इसे भ्रष्टाचार, बताया लेकिन व्यापमं घोटाला किया शिवराज सरकार ने उसे देशभक्ति का इनाम दिया।

केजरीवाल ने कांग्रेस से मिलकर सरकार बनाई तो वह कहलाये लालची, भाजपा ने पाकिस्तान समर्थक पी डी पी के साथ सरकार बनाई तो देशभक्ति।

कांग्रेस के समय जवान शहीद हुए ऐसे स्थिति में कांग्रेसी हिजडे, परंतु भाजपा के समय जवान शहीद हुए , तो मोदी शेर !

सपा सरकार में यादव लोगअधिक मंत्री बने इस लिए हो गए जातिवादी, लेकिनभाजपा मे सवर्ण अधिक मंत्री बने तब बने राष्ट्र वादी।

भाजपा ने ई वी एम पर आरोप लगाए सही है, केजरीवाल ने ई वी एम पर आरोप लगाए झूठ है साबित किये गये!

सपा के समय मुजफ्फरनगर में दंगे हुए तब हवा चली सपा हिन्दू विरोधी,मगर भाजपा के समय दलितों के घर जला दिए तो हे हिंदुत्व?

कांग्रेस पाकिस्तान के साथ वार्ता करे लक़ब दिया जाहिल, का मोदी शरीफ की मां के पैर छुएं तो बन गए शेर खान।

कांग्रेस ने रोजगार नही दिए इसे सबने कहा युवा विरोधी,
भाजपा ने बचे हुए रोजगार छीन लिए फिर भी भाजपा युवा समर्थक।

सुधीर चौधरी ने दो हजार के नोट में चिप बताए तो वह सत्यवादी,रवीश कुमार का सच दिखा देंना उन पर पड़ा भारी तो हुए देशद्रोही !

तेज बहादुर ने खाने में भृष्टाचार की शिकायत की अलगरज़ वह देशद्रोही,जनरल वी के सिंह ने बिना सरकार के आदेश के सेना मूव कराई और हो गए देशभक्त!

संदीप सिंह आप में रहे तो चरित्र हीन, भाजपा मे आ जाए तो हरिश्चंद्र!
मोदी जी अपने भक्तों को बेवकूफ़ बना सकते हो, जिनके पास स्वयं का दिमाग नही है , पूरे देश की आंखो में धूल कैसे झोंकोगे ?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT