मौज मस्ती के लिए करते थे मोटर साइकिल की चोरी, पुलिस के हत्थे चढ़ गए , जाना पड़ा हवालात !
रिपोर्टर.
चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े दो दिल्ली-एनसीआर वाहन चोर, आठ मोटरसाइकिले बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिनारायण सिंह के आदेशनुसार पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तोमर के निर्देशन मे वाहन चोर गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना विजयनगर प्रभारी निरिक्षक नरेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर कि स्पेशल टीम के उपनिरीक्षक राजीव बालियान व कांस्टेबल पंकज सरोज के नेतृत्व मे उनकी टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरूण कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अनिल कुमार कांस्टेबल रफीक खान, सुरेंद्र सिंह, वीपी जावला, राकेश, सचिन, आकाश ने थाना विजयनगर की अंताक्षरी बिल्डिंग के पास चैकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे दो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तो को दबोच लिया
तथा उपरोक्त तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से एक-एक चाकू बरामद हुआ ।
तथा पुलिसकर्मियों ने उनसे बरामद चाकूओं के आधार पर दोनो आरोपित को मौके पर ही हिरासत मे ले लिया।
गिरफ़्तार उपरोक्तो ने थाना मे पुलिस को अपना नाम कमल पुत्र अमर सिंह ग्राम पसोड़ा थाना साहिबाबाद जनपद गाज़ियाबाद तथा दूसरे ने बीपीन पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम सलेमपुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा बताया ।
थाने मे बंद अभियुक्तो की मोटरसाइकिल के इंजन व चेसिस नंबर चेक करने पर पुलिस को पता चला कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है तथा इतना पता चलते ही पुलिस ने दोनो अभियुक्तो से सख़्ति से पूछताछ करनी शुरू कर दी ।
पूछताछ मे उन्होंने पुलिस को बताया कि हमने दो मोटरसाइकिले जनपद गाज़ियाबाद से चोरी की है तथा पुलिस को उन्होंने यह जानकारी भी दी कि छः मोटरसाइकिले चोरी की है, हमने कही छिपा रक्खी है ।
इतना सुनते ही पुलिस ने दोनो अभियुक्तो की निशानदेही पर उनके बताए गए ठिकाने के अनुसार छापेमारी कर वहाॅ से छः मोटरसाइकिले बरामद की है।
अभियुक्तगणों के बयानों के आधार पर पुलिस का कहना है कि यह लोग दिल्ली-एनसीआर मे सुमसाम काॅलोनीयो, अस्पताल, बैंको व आदि भीडभाड वाली जगहो पर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते है।
उपरोक्त केवल एक मोटरसाइकिल को दस से पंद्रह हज़ार रुपये के बीच सौदा कर उसे बेच दिया करते है , और इस अवैध रूप से कमाए गए पैसो से मौज-मस्ती किया करते है!
पुलिस ने दोनो अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हे हवालात में भेज दिया है।