मोहतरम मोदीजी ,राजनाथ जी ,योगी जी आपकी मौजूदगी में अभी दिल नही भरा शरारती तत्वो का ?
रिपोर्टर.
कासगंज के बाद फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश,गंजडुंडवारा में धर्मस्थल में लगाई आग, दो सिपाही निलंबित!
कासगंज, अमांपुर के बाद अब गंजडुंडवारा की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की गई।
अराजक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल में आगजनी कर दी जिससे कस्बे का माहौल खराब हो गया?
इस घटना पर लोगों ने आक्रोश जताया। डीएम, एसपी ने कस्बे में पहुंचकर स्थिति को संभाला।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज किया है।
कस्बे में सुरक्षा बढ़ाते हुए आरएएफ और पीएसी को तैनात किया है।
लापरवाही के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने कोबरा मोबाइल टीम के दो सिपाही निलंबित कर दिए। कुछ इलाकों में बाजार बंद रहे।
गौरतलब है कि मिश्रित आबादी के मैन बाजार सब्जी मंडी आबाजी मोहल्ला में रविवार की रात को एक धार्मिक स्थल के दरवाजे में आग लगा दी गई।
इसकी जानकारी सुबह 4:30 बजे पेश इमाम मोहम्मद अजमल को हुई।
उन्होंने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।
मौकाए वारदात पर पहुंची पुलिस, -देखते ही देखते आगजनी की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। घटना को लेकर लोगों ने हंगामा कांटा।
सूचना पर जिलाधिकारी आरपी सिंह और पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
लोगों ने आरोपियों को चिह्नित करके कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
इस पर एसपी और डीएम ने आरोपियों पर रासुका लगाने की बात कही।
स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को शांति का भरोसा दिया।
कस्बे के चौक सट्टी, एटा रोड, सब्जी मंडी टीन बाजार आदि इलाके बंद रहे।
बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आरएएफ के साथ फ्लैग मार्च करते हुए बाजार खोलने की अपील की।