मोबाइल में हुआ यकायक धमाका मोबाइल बताने लगा रेडमी नोट 3 ? जानिए पूरी खबर !
रिपोर्टर.
अंजड़ में दोपहर 11:30 पर मस्जिद चौक सब्जी मंडी में जमजम मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर जिसे सिद्दीकी नामक शख्स चलाते है उक्त दुकान पर मोबाइल का जोरदार धमाका हुआ जिसमें बैटरी फटाके की तरफ फूट गई?
दुकान के मालिक सिद्दीकी ने बताया किा मोबाइल मालिक किशोर भाय का है जो कि एम आई रेडमी नोट 3 है जिस में अचानक विस्फोट के कारण बैटरी में ब्लास्ट हुआ!
यह अच्छा हुआ कि मौका-ए-वारदात पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अन्यथा आज से कुछ दिनों पूर्व अंजड़ में एक कुमावत के मोबाइल शॉप में भी विस्फोट हुआ था।
जो सैमसंग गैलेक्सी जे7 था जिसके कारण उसके पांव में गंभीर चोट आ गई थी।
जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।यह दूसरा हादसा है नगर अंजड़ में जिसमें Redmi 3 कंपनी का मोबाइल है जिसकी कीमत लगभग 13800 रुपए बताई जा रही है।
मोबाइल के मालिक किशोर भाय ने बताया कि मैंने यह मोबाइल बड़वानी के बांबे रेडियो से 5 से 6 महीने पूर्व खरीदा था और इसकी गारंटी साल भर की बताई गई है। अचानक आज दिनांक 22 -3 -2017 को प्रात 11:30 बजे जब मेरे मोबाइल में माइक काम नहीं कर रहा था तो मैं नगर के समीप दुकान शॉप जमजम मोबाइल पर पहुंचा मोबाइल दिखाते समय अचानक बैटरी में विस्फोट हो गया।
जिसके कारण पूरा मोबाइल जलकर खाक हो गया किशोर भाय द्वारा कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है !