मोदी जी क्यों हिंदू मुस्लिम की नफरत बांट रहे हो?

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

मुसलमान आज पूरी दुनिया में बदल रहा है” : मोदी ने पहली बार ईमानदारी के साथ कोई बयान दिया है।ये सच बोला है।

मुस्लिम इकोनॉमिक ब्लॉक एक सच्चाई की सूरत अख़्तियार कर रहा है और 2035 तक मुस्लिम इकॉनमी” की ताक़त पूरी दुनिया देखेगी।

मोदीजी, तो फिर क्यों हिंदू मुसलिम की नफ़रत फैलाते हो?

दुनिया के मुस्लिम ममालिक भारत की जीडीपी को 2030 तक 7-10 ट्रिलियन डॉलर बना सकते हैं..बस ज़रा सा दिमाग़ चाहिए।

अब भारत को क्या करना है?

1. हलाल प्रोडक्ट : हलाल बाज़ार लगभग 15 ट्रिलियन डॉलर का है..और इस बाज़ार में कोई मंदी नहीं आती।
चीन “हलाल प्रोडक्ट” का सब से बड़ा मैन्युफैक्चरर है।चीन 3 ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा सिर्फ़ हलाल प्रोडक्ट बेचता है जो भारत की टोटल जीडीपी से ज़्यादा है।
भारत के प्रोडक्टस पर मुस्लिम ममालिक आंख बंद कर यक़ीन करते हैं..भारत को हलाल प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करना चाहिए।

भारत का एक्सपोर्ट 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा..मोदी, यह काम करते क्यों नहीं?

2. इस्लामिक/शरी’आ बैंकिंग : इस वक़्त सिर्फ़ 5 ट्रिलियन डॉलर की है..दुनिया के हर बड़े बैंक के पास “शरी’आ बैंकिंग” है..भारत में शरी’आ बैंकिंग नहीं है..

मुस्लिम ममालिक में भारत शरी’आ बैंकिंग की शुरु’आत करे..गल्फ़ और वेस्ट एशिया में भारतीय बैंकिंग पर इतना यक़ीन है कि मुस्लिम भर भर कर पैसा रखेंगे।
भारत अगर हर मुस्लिम मुल्क में 1 शरी’आ बैंक ब्रांच भी खोले तो 75 ब्रांच खुलेगी..और अगले 5 सालों में 500 ब्रांच बनेगी..भारत से बेहतरीन शरी’आ बैंक कोई बना ही नहीं सकता।मोदीजी, काम पर लगो।

3. शरी’आ म्यूच्यूअल फंड : इस वक़्त लगभग 150 बिलियन डॉलर की साइज़ है..अगले 3-5 सालों में 1 ट्रिलियन डॉलर होने की उम्मीद है। भारत में जितने भी विदेशी म्यूच्यूअल फंड है सब का शरी’आ फंड है..पर मुस्लिम मुल्क इन विदेशियों पर ज़्यादा भरोसा नहीं करते..क्योंकि इसराईल फैक्टर होता है।

भारत के म्यूच्यूअल फंड को शरी’आ म्यूच्यूअल फंड खोलने की इजाज़त दी जाए..दौलत की बारिश होगी..

~ भारत के म्यूच्यूअल फंड की कामयाबी पूरी दुनिया में मशहूर है।मुस्लिम देशों से मांग भी आती है कि अगर शरी’आ फंड होता तो हम भी इन्वेस्ट करते।
ऐसा नहीं है कि भारत में शरी’आ बैंकिंग/फंड की कोशिश नहीं हुई थी..डॉ मनमोहन सिंह ने कोशिश की थी।इस कोशिश में ज़फ़र सरेशवाला जैसे मोदी के लोग भी शामिल थे।

पर वही हिंदू मुस्लिम की बीमारी ने इतने बड़े आर्थिक क़दम को रोक दिया था।वरना आज भारत 5 ट्रिलियन की इकॉनमी 2018 में ही बन चुका होता।

मोदी जी, मुस्लिम दुनिया की दूसरी बड़ी क़ौम है।दौलत भी है।नफ़रत मत फैलाओ, उन का दिल जीतो और दौलत कमाओ।

मैंने बहुत छोटा सा लिखा है..गुज़ारिश है कि आप हर पॉइंट को गूगल पर तफ़्सील से पढ़ें।

साभार
krishiyer कृष्णन अय्यर भारतजोड़ोन्याययात्रा भारतजोड़ोयात्रा,पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT