मेरठ थाना लिसाड़ी गेट जाकिर कलोनी में अपनी सुसराल वालोँ से मिलने के बाद दोनों पति पत्नी E रिक्शा से घर लौट ते वक्त पत्नी को 3 चार बाइक संवार गुण्डों ने रिक्शा से बाहर खींचने का किया प्रयास , क्या है माजरा और ओ कौन थे ?

IMG-20170717-WA0293

रिपोर्टर.

अपने ससुराल वालो से मिलने के लिए साजेब पुत्र यूनुस निवासी जनक पूरी दिल्ली अपनी पत्नी नाजमा पुत्री आमिर निवासी जाकिर कलोन के साथ आया था और कल दिनाक 16 /7/2017 को अपनी सुसरालयो से मिल कर वापस दिल्ली के लिए ई रिक्शा में बैठ कर बस अड्डे जा रहे थे !

जिस समय ग्रीन हॉस्पिटल पोहचे तो बाइक सवार तीन युवको ने युवती को रिक्शा से खीचने का प्रयास किया और उसके पती साजेब से भी मारपीट की ।
इस खींचातानी में युवती के कपड़े भी फट गए और कुछ चोट भी आई है।

पीड़ित युवती ने आरोपियों को पहचान लिया है । आरोपी पीड़िता के ही मोहल्ले के है!

आरोपी शारुख पुत्र यासीन निवासी जाकिर कलोनी ,
कासिम निवासी जाकिर कलोनी ,
और तीसरा अज्ञात था।

ये तीनो आरोपी लोग इकट्टा देख कर मोके से फरार हो गये।
पीड़िता व उसके पती ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT