मुस्लिम महासभा मुरैना द्वारा चलाया गया रोजगार दिलाओ अभियान की क्या है खासियत ? जाने !

IMG-20170823-WA0128

रिपोर्टर.

आज दिनाँक 23/08/2017 दिन बुधवार सुबह 10 बजे, अहमद नगर स्थित मुस्लिम महासभा के बैनर तले रोजगार दिलाओ अभियान चलाया गया!
जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक पटेल एवं जिला महामंत्री सिकंदर खान द्वारा की गई।

इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया ।
महिलाओं को घर पर बैठकर करने वाले रोजगारों के बारे में अवगत कराया !

जैसे- सिलाई, बुनाई, ब्यूटी पार्लर, अगरबत्ती बनाना, पापड बनाना, डिटर्जेट पाउडर, फिनाइल आदि घर पर होने वाले कार्यों के बारे में अवगत कराया ।

यह सभी कार्य मुस्लिम महासभा के बैनर तले बिल्कुल नि:शुल्क सिखाये जायेंगे ।
सिखने के बाद मुस्लिम महासभा द्वारा नि:शुल्क रोजगार प्रदान किया जायेगा ।

जिससे महिलायें रोजगार कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में योगदान दे सकें ।
जिसमें सरंक्षक नफीस खान मंसूरी ने महिलाओं को समूह में रहने के लिए कहा ।

जिससे महिलायें अपने सुख दु:ख परिवार की तरह समुह में भी आपस में बाँट सकें ।
क्योंकि समूह भी एक परिवार होता है!
प्रोग्राम में आरिफ मेवाती, जावेद मिर्जा, सलमान उस्मानी, जावेद अब्बासी, शब्बीर खान आदि मौजूद थे।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT