मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर,बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रहे जफरयाब जिलानी का लंबे अर्से बाद बीमारी से हुआ निधन शोक की लहर

लखनऊ
संवाददाता

मो अरशद,और मोहमद दादासाहब पटेल की रिपोर्ट

जफरयाब जिलानी नही रहे,उनके निधन पर चाहनेवालों में पसरा मातम

बता दें कि जफरयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर रहे. इसके अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

साल 2021 में हुआ था ब्रेन हैमरेज

दो साल पहले जिलानी को ब्रेन हैमरेज हुआ था. इंडियन एक्सप्रेस कि रिपोर्ट के मुताबिक, मई, 2021 में पैर फिसलने की वजह से वो गिर गए थे. जिसके बाद उनके सिर में चोट लगी थी. तब उन्हें मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था. इसके बाद से जिलानी की तबीयत लगातार खराब थी.

शिवपाल यादव ने भी जताया दुख

जफरयाब जिलानी के निधन पर समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता शिवपाल यादव ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, “मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता जनाब जफरयाब जिलानी साहब के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

यूपी के अपर महाधिवक्ता के पद पर भी रह चुके जफरयाब जिलानी का निधन। वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर रह चुके हैं। वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष भी थे ।वे लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में इलाज चल रहा था कल बुधवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
उनके जाने से उनके चाहनेवालों और परिवार में पसरारा मातम।उनकी मृत्यु पर खिराज ए अकीदत पेश करते है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT