मुम्बई ट्रैन हादसे ने कोहराम मचा दीया जब ट्रेन की चपेट में आने से 3 महिला मजदूर की जगह पर हुई मौत !
रिपोर्टर.
मुम्बई: पस्चिम रेलवे के उपनगरीय रूट पर शनिवार दोपहर 12:40 बजे ट्रैन की चपेट में आकर 3 महिलाओ की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई?
तीनो मृतक महिलाएं मध्यप्रदेश की थी और यहाँ रेलवे में।मजदुरी का काम कर रही थी!
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबीक मलाड और गोरेगांव स्टेशनों के बीच 5वी लाइन पट 4 महिला मजदुर पटरी पार कर रही थी।
इस दौरान ट्रैन क्रमांक 0923 बांद्रा इंदौर गुजरी, जिसकी चपेट में आकर 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि एक का शताब्दी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह सभी महिलाये ठेकेदार के मातहत रेलवे ट्रैक पर पटरियां की गिट्टी साफ करने का काम करती थी।
पुलिस के मुताबिक 5 वी लाइन पर बांद्रा मेरठ हॉलिडे स्पेशल ट्रैन गुजरी ।
ट्रैन गुजरने के बाद महिलाए ट्रेन की 5 वी लाइन पर चलने लगी।
लेकिन उन्हें पता नही था उसी पटरी पर बांद्रा इन्दौर भी आने वाली है !
ट्रैन पीछे से तेज गति में आई और महिलाये चपेट में आ गई।
यह महिलाये जोगेश्वरी में तंबू बनाकर रहती थी।
मृतक का नाम अनिता शिंदे (32), जया खतवसे (35) और शिवानी गजानन (उम्र18) है। सुनीता( 35 )का शतब्दी अस्पताल में इलाज चल रहा है !