मुख्यमंत्री जी के भव्यता से स्वागत के लिए यादव समाज सबसे आगे

छिंदवाड़ा

संवाददाता

यादव समाज द्वारा भव्यता से स्वागत हुआ मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी

यादव समाज ने यादव समाज के अध्यक्ष श्री अनिल यादव एवं युवक यादव महासभा के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र यादव ने बताया कि छिंदवाड़ा के समस्त तहसीलों से आए हुए अध्यक्ष और पदाधिकारी, बड़ी संख्या मै यादव समाज की महिला अध्यक्षा श्रीमती आशा, नगर अध्यक्ष आशा, लता यादव के साथ समस्त महिलाओं के अलावा समस्त अलग अलग स्थानीय तहसीलों गांव के पार्षदगणों, जनपद सदस्यों , सरपंचों और यादव जनमानस ने सभी ने एक साथ मिलकर चंदन गांव स्थित श्री सुनील यादव जी के निवास स्थान के सामने श्री मोहन यादव जी मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन का भव्यता से स्वागत किया।

इसके अलावा 1857 की क्रांतिकारी श्री राव तुलाराम यादव जी का भी वाहन से उतरकर माल्यार्पण कर जय यादव जय माधव के नारे लगाए गए,और सर्व यादव समाज छिंदवाड़ा का मान बढ़ाया ।

साभार
मनोज डोंगरे- जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT