मुंबई के कुछ पुलिस कर्मियों ने किया महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्रीे. देवेंद्र. फडणवीस के आदेशो का उलंघन ।
मुंबई :- मेहमूद शेख.
महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्र. फडणवीस जी के आदेश पर महाराष्ट्र ट्राफिक पुलिस तथा महाराष्ट्र की सभी स्थानिक पुलिस ने मिलकर पुरे राज्य में ‘मोटर विहिकल एक्ट ‘ के तहत कड़ी करवाई की ।
इस बड़ी करवाई में हेलमेट न पहनने वालो पर ज्यादा जोर दिया गया और “मोटर विहिकल एक्ट” के कानून में जुरमाना भी बड़ा दिया गया , इस बड़ी करवाई से समाज में एक नया सुधार आया .
लेकिन इस बड़ी करवाई में सिर्फ समाज में ही सुधार आया , शायद कुछ पुलिस कर्मियों के नज़र में ‘मोटर विहिकल एक्ट ‘ की कोई एहमियत नही , इसलिए वह खुलेआम रोड पर बिना हेलमेट पेहने मोटर साईकल चला रहे है ।
सूत्रों के मुताबिक यह अधिकारी परिमंडल – 9 के अंतर्गत आने वाली पुलिस स्टेशन अम्बोली तथा ओशिवारा के है !
आखिरकार सवाल यह है, की क्या इन पुलिस कर्मियों पर करवाई करने के लिए कोई अधिकारी नही ?
क्या इन अधिकारियो की नज़र में भी ‘मोटर विहिकल एक्ट’ की कोई कदर होगी ?