मानखुर्द तथा गोवंडी की जनता का हाल है,बेहाल जिम्मेदार कौन ?

IMG_20180711_225316

रिपोर्टर.

हम बात करते है,मानखुर्द और गोवंडी इलाके की,4 दिनों से लगातार ही रही झमाझम बारिश की वजह से मानखुर्द और गोवंडी इलाके में चारो तरफ सैलाब जैसा आलम रहा।

यहां पानी से सब गटर भर गए नाले भर गए, रोड भरा ऐसा कोई हिस्सा बाकी नही रहा जो पानी पानी ना हुआ हो इस का जिसकी वजह से आम जनता को तकलीफों से गुजरना पड़ा, इस के जीम्मेदार कौन ?

मन्खुर्द विधान सभा क्रमांक 171 मैं सिर्फ फोटो बाजी होती है काम नही होता ईस का जिम्मेदार कौन ?
मानखुर्द विधान सभा क्रमांक 171 में हर साल दोनों इलाको की अवाम बारिश मैं रहती है बदहाल और परेशान इस का जिम्मेदार कौन ?

इस पानी के जमें रहने के बाद उसमे सड़न और बदबू से तरह तरह की बीमारी फैलती है इस का जिम्मेदार कौन ?
चाहे मस्जिद हो ,मन्दिर व चर्च तथा स्कूल हो जीसके सामने ऐसे दिनों में जो जलभराव और गन्दगी होती है इसका जिम्मेदार कौन ?

बुज़ुर्ग लोग, औरते, मर्द बच्चे हो रहे है, गन्दे पानी और गन्दगी के कारण बिमार इस का जिम्मेदार कौन?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT