मातम में बदला खुशियों का माहोल, शादी का वक्त तय था मगर उसके पहले ही उठा दूल्हे राजा का जनाजा
हाजीपुर
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो
शादी के पहले उठी दूल्हे की अर्थी, अपराधियों ने मारी गोली, मातम में बदला खुशी का माहौल
हाजीपुर: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बेखौफ अपराधी आपराधि नाहक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला वैशाली इलाके का है। जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक टेम्पू चालक बताया जा रहा है। वहीं युवक की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पूरा घटना राघोपुर का बताया जा रहा है। जहां अपराधियों ने टेम्पू चालक को गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं घटना के बाद अपराधियों ने शव को राघोपुर थाना के मिर्जापुर ढाब में फेंक दिया था। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है।
वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृतक की पहचान जहांगिरपुर निवासी अमोद कुमार के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक का पंद्रह दिन बाद शादी होने वाली थी। मृतक के घर में खुशी का माहौल था, वहीं खुशियों का माहौल मातम में बदल गया है। शादी के पंद्रह दिन पहले ही दुल्हे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
संवाद: डी आलम शेख