महिला पर किया जान लेवा हमला , मुख्य आरोपी के सर पर पुलिस का हाथ , कलवा पुलिस कर रही है, आरोपी को नजरअंदाज !

IMG-20180920-WA0115

ठाणे:-रिपोर्ट.

मामला दिनांक 15/09/2018 की रात 09 बजे की घटना है। एक ही परिवार के 3 लोगो पर 4 लोगो द्वारा जानलेवा वारदात को अंजाम दिया गया है ।
हमले की घटना के 6 रोज़ बाद भी मुख्य आरोपी मनोज साहू के खिलाफ FIR दर्ज नही ! सख्त कार्रवाई हेतु उसे पुलिस ने अबतक गिरफ्तार नही किया है !
बल्कि कलवा पुलिस और मुख्य आरोपी ‘मनोज साहू’ से खासे मिलीभगत का मामला चल रहा है ,हमलावर आरोपी को संरक्षण क्यो दिया जा रहा है?

मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय सिर्फ आरोपी अजय साहू ,को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्यों ?
जबकि सूत्रों से पता चल है , कि मुख्य आरोपी ‘मनोज साहू’ ने हमले के वक्त विवाद के दौरान फावड़े से प्रहार कर पीड़िता महिला और उसके लड़के अशरफ शेख(19 साल) का सर फोड़ दिया और दोनों को बुरी तरह घायल कर फरार होने में कामयाब रहा ।

मुख्य आरोपी मनोज शाहू की फ़ोटो!
जानकारी के अनुसार जब हमला हुआ तब आरोपी के साथ मारपीट करने में और भी तीन लोग मौजूद थे , जो मुख्य हमलावर का साथ दिए जा रहे थे ।
इस हमले में महिला के सर पर काफी गहरी चोट लगी है औऱ महिला अब भी मौत से लड़ रही है ।

डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत बहोत ही नाजुक है, कुछ भी अनहोनी हो सकती है !
बतादे कि दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के खासे परिचित है। दोनों परिवार एक ही परिसर में रहते है।
हमला आपसदारी में किसी जात-पात की बहस को लेकर हुआ ।जिस में दोनों पार्टी के लोगो मे पहले खूब हाथापाई हुई , उसके बाद बड़ा विवाद , जिसका परिणाम खतरनाक मारपीट में तब्दील हुआ ।

थाने के कलवा पुलिस के अंतर्गत आनेवाले इलाका शांति नगर, सुमित्रा देवी चाल मफतलाल कम्पनी के पास महिला के मकान पर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस परिसर में सीसी फुटेज कैमरे भी मौजूद है ।
जिसे खंगालने पर घटना की पूरी पिक्चर देखी जा सकती है।

महिला मुम्बई के नायर अस्पताल में भर्ती है ! उसके सर पर गहरे घाव और काफी हद तक खून के बहाव से पीड़िता को स्वस्थ होने में और भी कुछ दिनो का इंतज़ार करना पड़ेगा ।
मामले की पूरी जानकारी रहते हुवे भी कलवा पुलिस मुख्य आरोपी मनोज साहू पर इस कदर मेहरबान क्यो है ?
जो इस घटना का एक मात्र प्रमुख मुखिया , सूत्रधार भी और गुनहगार भी है ।
जबकि हमलावर चार आरोपीयो में से सिर्फ एक ही आरोपी ‘अजय साहू ‘ को पुलिस ने हिरासत में क्यो लिया ? बाकी आरोपी से पुलिस की साठगांठ है ?

सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी पुलिस की काली कमाई का एक जरिया है जो हर महीनों पुलिस को कुछ न कुछ इंतेज़ाम करके देता है अपनी अवैध रेती की दुकान से !

हालांकि मीडिया डिटेक्शन की टीम ने इस मामले में कलवा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जवाब नहीं मिल पाया ! आखिर जवाब न देने की वजह क्या है ?

सामाजिक संस्थाओं की माने तो ये काफी शर्म की बात है कलवा पुलिस को इस तरह का निकम्मा पन नही करना चाहिए , इससे अपराधियों का हौसला बुलंद होगा !
पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए , जब तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर रहेगा ,तबतक महिला की जान पर खतरा बना रहेगा !

अब देखना है कि कलवा पुलिस कबतक मुख्य आरोपी को नजरअंदाज करेगी ?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT