महिला की अश्लील तस्वीर /वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी पुलिस ने ब्लैकमेल के आरोप में किया गिरफ्तार

संवाददाता/चीफ ब्यूरो

सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला का अश्लील फोटो / वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक-10.07.25 को साइबर थाना, सारण को लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें पीड़िता द्वारा अंकित किया गया कि मेरे दुकान में आने जाने के कम में मेरी दोस्ती शशि कुमार पे० सुरेन्द्र गिरी, साकिन-रामपुर खोरम, थाना-गौरा, जिला-सारण से हुई। इसी क्रम में उक्त युवक के साथ ऑडियो एवं वीडियो कॉल पर बात होने लगी। इसी दौरान बातचीत के क्रम में उक्त युवक के द्वारा पीड़िता का अश्लील फोटो एवं वीडियो ले लिया गया। उसके बाद पीड़िता द्वारा मिलने के बात पर मना किए जाने पर युवक द्वारा पीड़िता का अश्लील फोटो एवं वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल करने के साथ ही ब्लैकमेल किया जाने लगा।

इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-242/25, दिनांक-10.07.25, धारा-75/77/78/79/356(2)/351(3)/351 (4) बी०एन०एस० एवं 66 (ई)/67/67(a) आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

▶ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. शशि कुमार पे० सुरेन्द्र गिरी, साकिन रामपुर खोरम, थाना-गौरा, जिला-सारण।

> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-

1. मोबाइल-01

➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

थानाध्यक्ष साइबर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।

सारण पुलिस आप सभी सम्मानित माता एवं बहनों से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें तथा उनसे वीडियो या ऑडियो कॉल पर बात करने से बचें। आपकी एक छोटी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है।

इस तरह के अपराध होने पर तुरंत साइबर थाना को सूचित करें या फिर महिलाओं के लिए समर्पित सारण पुलिस की उन्मुखी पहल “आवाज दो” की हेल्पलाइन 9031600191 पर निःसंकोच संपर्क करें। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए सारण पुलिस प्रतिबद्ध है। साइबर अपराध से सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…

साभार; डी आलं शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT