महिला कप्तान के रहते भी हम वही करेंगे जो हमें करना
रिपोर्टर,
राजधानी पुलिस को अपने कृत्यों के कारण सुर्खियों में रहने का बडा शौक है!क्या आप मानेंगे राजधानी में लगन पूर्वक काम करने वाली महिला कप्तान के रहते भी उनके मातहतों का कहना है कि हम मैडम के आदेशो को नहीं मानेंगे हम वही करेंगे जो हमें करना है?
महिला कप्तान के होते हुए भी लगातार हो रही महिलाओ पर अत्याचार और बड़ी घटनाओं का शिकार।
मातहतों का मैडम को साफ़ सन्देश न हम सुधरे है न हमको कोई सुधार सकता है।
ऐसा ही एक मामला थाना जानकीपुरम क्षेत्र क है
बता दें कि लॉ कि पढ़ाई करने वाली छात्रा को एक अनजान कार दिनांक 26/12/2016 दिन सोमवार को मारती है बुरी तरह टक्कर, छात्रा बुरी तरह घायल होने के बाद तहरीर लेकर जाती है थाने !
जंहा पुलिस करती है उससे अभद्रता और नहीं लिखती एफ आई आर!
छात्रा देती है उस अनजान गाड़ी का नम्बर जिसने उसे जोरदार टक्कर मारी,। कार up-32 EP-3965 ,पुलिस कहती है छात्रा से घर ढूंढ कर बताओ तब हम कार्यवाही के बारे में सोचेंगे?
मड़ियांव गांव में किराए पर रहने वाली लॉ कि पढ़ाई कर रही बिंदु लता मिश्रा सोमवार दिनांक 26/12/2016 को अपनी स्कूटी से जानकीपुरम के निगम तिराहे पर शाम 5:45 से अपने घर जा रही थी
तभी उधर से आ रही तेज़ रफ़्तार बेकाबू कार up-32 EP-3965 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनके शरीर में बहुत सी चोटे आ गयी और उनका सर फट गया!
लोगो ने किसी तरह उन्हें उठाया और कार वाले को रोका कार वाला गाड़ी से निकल कर इन्ही को उल्टा सीधा कहने लगा और जब लोगो ने पुलिस की बात कही तो कहने लगा यहाँ कि पुलिस को मैं अपनी जेब में रखता हूँ पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी यह कहता हुआ वो कार में बैठ कर निकल गया?
लोगो ने बिंदु को निकट के हॉस्पिटल में मरहम पट्टी और टाँके लगवाये उसके बाद बिंदु ने अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया और जानकीपुरम थाने पहुँची ।
वहा तहरीर देकर रिपोर्ट लिखने को कहा तो पुलिस ने तहरीर लेकर इनको वापस कर दिया!
उसके बाद से ये थाने के लगातार चक्कर काट रही मगर इनकी सुनने वाला कोई नहीं है?
उस युवक ने शायद सही कहा था कि यहाँ कि पुलिस को मैं अपनी जेब में रखता हूँ!
आज पीड़ित के पास 9451337438 से एक फोन आया था जो कि अपने आप को तिवारी सिपाही बता रहा था
कहता है मैडम जी आप उसका पता ढूंढ कर बता दो तब हम देखते है कि क्या कार्यवाही हो सकती है?
वाह री जानकीपुरम पुलिस! गाड़ी का नम्बर आपके पास और पता ढूंढें पीड़ित! तभी तो पिछले कुछ हफ़्तों से महिलाओ के साथ अपराधो में बढ़ोतरी हो रही है बड़ी शर्म की बात है ?