महिला अफसर का हाथ मरोड़ मोबाइल तो छीन ही लिया इस के साथ हीउसको कोर्ट कचहरी में देख लेने की भी दी धमकी ? खुलासा जाने !

IMG-20170523-WA0103

रिपोर्टर.

यह घटना लखनऊ से प्राप्त है,बख्शी का तालाब के गांव मामपुर बाना में थाने से चंद कदम की दूरी पर बीते सोमवार को जमीन का सीमाकंन कराने पहुंची एसडीएम ज्योत्सना यादव व नायब तहसीलदार से वकील व उसके समर्थकों ने बदसुलूकी की !

ज्योत्सना ने बताया क‌ि वकील की पत्नी ने उनका हाथ मरोड़ा और कहा क‌ि तुम कितनी बड़ी एसडीएम हो तुम्हें कोर्ट में देख लेंगे।

हमले के इरादे से हाथापाई की कोशिश की और एसडीएम का मोबाइल फोन भी छीन लिया।

बीच-बचाव की कोशिश में दो महिला पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है।

एसडीएम की तहरीर पर वकील समेत तीन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट व लूट की कोशिश की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामपुर बाना में जिस जमीन को लेकर वकील अवधेश द्विवेदी, सोमशेखर दीक्षित व अन्य लोगों के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा है, उस जमीन की पैमाइश कई बार कराई जा चुकी है।

दोनों पक्षों के इन पैमाइश व जांच से संतुष्ट न होने के कारण एक बार फिर से एसडीएम की मौजूदगी में सीमांकन का निर्देश डीएम ने दिया था।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT