महात्मा फुले पु, और राम नगर पुलिस स्टेशन जुगारमाफियाओं पर क्यों है मेहरबान ? जाने तफ्सील से क्या है माजरा !

2Q==(6)

ठाणे  – रिपोर्टर.

क्लब जूगार   माफिया गिरोह  को  पुलिस  के  वरदान !  क्लब माफिया और जूगार माफियाओं  के बढ़ते साम्राज्य पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम ।

पुलिस को ताक पर रख कर  सोशल  क्लब की आड़ में धड़ल्ले से चल रहा है जुए का अड्डा,   उचित कार्रवाई के बजाय दीये जा रहे है  संरक्षण।

माननीय  उच्च न्यायालय, तथा महाराष्ट्र  के गृह मंत्री  एवम् मुख्य मंत्री द्वारा तमाम पुलिस प्रशासन को  ला एन ऑर्डर  के  दिए गए सख्त आदेशों  की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है !

बता दें क़ि राम नगर डोम्बिवली, पुलिस स्टेशन  की  मिली भगत से   डोम्बिवली पूर्व, फड़के मार्ग दुर्गा होटेल के सामने   म्हात्रे  टावर के पहले मंज़िले पर  स्थित म्हात्रे मित्र मंडल  तथा सुंदरम  नाम से  सोशल क्लब चल रहा  है।

बता दें  कि उक्त   क्लब् में लगभग 8 से 10 टेबल्स बिठाकर 3,13,21,और 27 पत्ती   रम्मी  गेम पर रूपया 5 , 10 और 20  पॉइंट का जुगार सुबह शाम और रात भर  धडल्लेसे चलाया जा रहा है।

इसी तरह डोम्बिवली पूर्व स्टेशन  रोड रेलवे स्टेशन के सामने व निकट , साई पूजा बार के पीछे जुगार माफिया नितिन और सुरेश शेटी  द्वारा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत  से जुगार क्लब चलाया जा  रहा है।  यहाँ भी  रम्मी गेम की आड़ में 5,10 और 20 रूपया पॉइंट जुगार  फल फूल रहा है।

इसी तरह डोम्बिवली पूर्व स्टेशन रोड, ट्रैफिक पुलिस  चौकी के सामने गोपाल भवन के 2 रे महले पर  सत्यम  सोशल  क्लब  में 7 टेबल्स बिठाकर ₹ 5,10 और 20 पॉइंट पर 13 पत्ती जुगार डे और नाइट में संचालक बाला शेट्टी और प्रभाकर शेट्टी द्वारा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत मे चलाया जा रहा है!

और  तो और इसी स्थानीय पुलिस स्टेशन की ज़िम्मेदारी में फड़के रोड भाजी  मार्केट  डोम्बिवली पूर्व , रघू बिल्डिंग के पहले महले पर शिवम सोशल क्लब  में  लगभग 6 टेबल बिछाकर ₹ 5,10  और 20 पॉइंट  जुगर दिन ओ रात भर  धड़ल्ले से  चलाया जा रहा है।

इसी तरह  महात्मा फुले मार्ग पुलिस की सेटिंग से कल्याण वेस्ट ,स्टेशन रोड, पर भाजी मार्केट ,दरगाह के नज़दीक सुयश प्लाजा सेंटर के  पहले महले पर  दिन और रात भर  सोशल क्लब  फल फूल रहा है।

गौर तलब हो क़ि इस क्लब में लगभग 15/20 टेबल्स लगा कर   ₹ 5,10,20और 50 पॉइंट पर 3,7,13 और 21 पत्ती जुगार गेम धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।क्लब जुये अड्डे  को मालिक लालचंद और उसके पार्टनर मुन्ना द्वारा स्थानीय पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियोंकी खासे मिलीभगत से  बेख़ौफ़ चलाये हुए है।

गौर तलब रहे कि किसी भी सोशल क्लब को  कानूनन चलाने  के लिए  माननीय हाईकोर्ट, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर , चेरिटी कमिश्नर, ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर,बीएमसी कमिश्नर, फायर ब्रिगेड तथा, PWD द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्रो का होना अति आवश्यक है ।

जिस में साफ़  तौर से  निर्देशीत  किया गया है कि किसी भी सोशल क्लब या मित्र मंडल जैसी जगह पर  सिर्फ चुनिंदा , परिचित  वरिष्ठ   मेंबर्स को मनोरंजन  के नाम से ताश  पत्ती  गेम खेल ने की और क्लब में आने जाने   की इजाज़त है तथा किसी अपरिचित लोगो को प्रवेश बिलकुल मना  है । ओ भी कुछ ही सिमित समय में  बिना जुगार और बिना कोई  रकम के मनोरंजन कर सकते है , ऐसे साफ़ तौर से लिखा गया है !

लेकिन   यहाँ चलाये जा रहे  सभी  क्लब में सभी नियम कायदे कानून को ताक पर रख कर दिन रात  में  असामाजिक तत्वो के सेकड़ो अपरिचित मेम्बरर्स, जुआरी , मवाली,  उचक्के और नशेड़ियों का हुजूम लगा रहता है  !

हर वक्त  रम्मी गेम में  लाखो रुपये  की हारजीत  की बाजीया चलती रहती   है।

और तो और यहाँ सोशल क्लब में भारी भरकम जमी  महफ़िल मे  हर तरह की    शराब, नाश्ता, निहारी भोजन चाय  खान पान परोसा जाता है । इसके आड़  में  ड्रग, अफीम ,चरस ,नशीले पावडर और गांजे का भी  गोरख धंधा चल  रहा  है!

इस  कारण  हर समय यहाँ  कायदे कानून  को ठेंगा दिखाकर  जुआरियो की भीड़ में  खास तौर से शरारती तत्व भी फल फूल रहे है। उनका क्षेत्र में हर दिन भारी जमावड़ा लगा रहता है ।

बता दें क़ि  इस अवैध क्लब के कुछ ही कदम दुरी पर  डोम्बिवली व् कल्याण रेलवे स्टेशन मौजूद है ।

सुबह शाम और देर  रात तक लाखो पैसेंजर्स  की भीड़  के साथ  स्कुल, कालेज के छात्राये, कई  शरीफ फैमिली की महिलाये, लडकिया  बालक, बुज़ुर्ग वर्ग  और  व्यावसायिक  लोगों की भारी आवाजाही  लगी रहती है ।

क्लब जुए में हार जाने के बाद इलाके में चोरिया, ड्रग जैसे नशिले व्यवसाय,   चैन स्नेचिंग, छीना झपटी, फिरौती ,डाकाज़नी , लूटमार सेंध मारी , मर्डर्स, मारपीट ,अपहरण, , धमकी, रंगदारी , महिलाओंसे छेड़ खानी और रेप जैसी कई  खतरनाक वारदातो को अंजाम दिया जाता है और ये सिलसिला आम है।

जिसे रोक पाना  पुलिस के लिए मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है?

सूत्रों से पता चला है कि मौजूदा क्लब  संचालक  व मालिक असामाजिक तत्वो  में शामिल है उनके पास  पाले हुए कई आपराधिक तत्व  के गुंडे भी  हमेशा तैनात रहते  है।

प्राप्त सूत्रों  द्वारा पता चला है कि उनके खिलाफ शिकायत करने वालों को भी जान से मारने तथा हाथ  पांव   तोड़ ने की धमकी दी जाती है।

अवैध जूगार की शिकायत करते वक्त कभी भूले भटके  से शिकायतकर्ता अगर उनके  हत्थे  चढ़ गए तो समझो  उनकी  ख़ैर ही नही। ये उनके पाले हुए गुंडे पागल कुत्तों की तरह उनपर टूट पड़ते है और   बुरी तरह मारपीट को अंजाम देते है।

यूँही नही  शिकायतकर्ताओ को अपने जाल में फांस कर जबरन  झुठे इलज़ाम में पुलिस  के हवाले  भी कर देने में कोई कसर नही  छोड़ते  ।

क्लब माफियाओं का दावा है कि उनके सेटिंग  स्थानीय पुलिस से लेकर पुलीस के बड़े आला अधिकारीयो,  तथा सफ़ेद पोश् तक है।काली कमाई के दम पर पुलिस को जेब में रखने की बात करते है।

इस कारण उनके  अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तो क्या यहाँ परिन्दा  भी पर नही  मार सकता ?

गौर करनेवाली खास बात तो ये है क़ि हर वक्त हर तौर से  स्थानीय पुलिस क्लब माफियाओं का साथ निभाने की ड्यूटी करती रही है।क्लब माफियाओं के  इशारे पर  कार्य को अंजाम देती रही है ।    पुलिस सिर्फ अवैध क्लब जुए  की संरक्षक बनी है, क्यों?

इस कारण क्लब माफिया और उनके गुंडों  को डर  नाम की कोई  चीज ही नही  रही  ,बल्कि ओ सदा खासे चांदी काट रहे  है।

क्षेत्र में क्लब जूगार  माफिया गिरोह का बोल बाला है !  पुलिस की कथित अनदेखी , ख़ामोशी व लापरवाही  का ये आलम है  क़ि क्लब जूगार माफियाओं  गिरोह के दिन ब दिन हौसले चरम पर है।

इस क्षेत्र में  शायद पहले से ही असुरक्षित जीवन यापन कर रही आम जनता  का तो असामाजिक तत्वो के लोगो के कारण  जीना दुश्वार होना ज़ाहिर सी बात  है।

इलाके की कुछ  सामाजिक संस्थाए, महिला मंडल , तथा मुकामी  बाशिंदों ने  इस का विरोध जताते हुए  इसके विरुद्ध हमारे  प्रेस को  दिये गये प्रार्थी अर्ज़ी  द्वारा अपिल की है कि मौजुदा क्लब जुगार  अड्डे और असामाजिक तत्वों  के खिलाफ पुलिस की ठोंस कार्रवाई  सिफर है।

यहाँ  पुलिस गुंडों और जुगार माफियाओं  के हाथ पूरी तरह से बिक चुकी है  इस लिए उनके हाथ की कठ पुतली  बनी है?

उन्हें  हर तौर से सुरक्षा मुहैय्या कर संरक्षण  देने में जुटी है। पुलीस अवैध धन्धे की रखवाली कर रही है?लगता है कि  क्लब माफियाओं की रखेल है।

लिखित तौर से  यूँ भी  बताया गया है कि

हर महीने  जूगार माफियाओ  द्वारा स्थानीय  पुलिस को मोटी रकम का नज़राना  प्राप्त होता है, शायद यही वजह है कि पुलिस  इन क्लब  जुगार माफियागिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई  से कतराती है  उन्हें बचाती रही है ?

सम्माननीय  महोदय जी स्थानीय पुलिस के ऐसे  गैर ज़िम्मेदाराना रवैये की वजह से  इसके खिलाफ  सख्त कार्रवाई  हो पाना मुश्किल लग रहा है।

गौर तलब हो कि  बिते 2 माह पूर्व भी इस मामले  को लेकर पूरी तरह पर्दाफाश किया जा चुका था जिस कारण सिर्फ 2 माह तक मौजूदा अवैध जुगार पूरी तरह बंद करवाये गए थे।जो की सिर्फ ठाणे पुलिस आयुक्त  के इशारे पर  ।

लेकीन  इनदिनों स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की वजह से फिर से यहाँ  क्लब जुए के अड्डे पहले से  भी ज़्यादा भारि  मात्रा में जोरो शोर  में फाल्फ्फुल रहे है ।इस बारे में शायद  आप महोदय जी ,एडिशनल  CP,जॉइंट CP तथा ठाणे  CP  को खबर है या नही?

राम नगर डोम्बिवली पुलिस , एवम महात्मा फुले पुलिस इन  सब क्लब  माफियाओं से खासे मिलीभगत कर पहले से भी और भी  तेज रफतार से जुए के अड्डे चलने, फलने और फुलने केे परमिशन देकर अपनी आंखें  मूंदकर  तमाशा देख रही है! ऐसेही महसूस हो रहा है!

इसके खिलाफ कई सामाजिक संस्थाएं, बाल संरक्षण मित्र मंडल और महिला सुरक्षा मंडलो द्वारा  आप   महोदयजी से प्रार्थि अपील में कहा है कि इसके खिलाफ तुरंत सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।

लिहाज़ा हमारी आप मान्यवर जी से पुरखुलूस अपील है क़ि ईस मामले की   संज्ञान  लेकर  लिखित पते पर चल रहे  जुआ  खोरी के अवैध क्लब अड्डे  तुरंत बंद करवाकर  असामाजिक तत्वो   में शामिल क्लब जुगार माफिया गिरोह और उनके तथाकथित गुंडों को तड़ीपार   किया जाये और इलाके की  जनता को रहत दे ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT