मध्यप्रदेश के जुन्ननारदेव में महाविद्यालय स्टाफ ने ली सद्भावना की शपथ,क्या है पूरा मामला
सव्वाददाता तकीम अहमद दमुआ
महाविद्यालय स्टाफ द्वारा ली सद्भावना शपथ ग्रहण
जुन्नारदेव –
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में 18 अगस्त 2022 को प्रातः 11:00 बजे सद्भावना दिवस के पूर्व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त पत्र अनुसार 20 अगस्त को मनाए जाने वाले सद्भावना दिवस के अवसर पर 19 एवं 20 अगस्त को अवकाश होने के कारण 18 अगस्त को ही सद्भावना की शपथ दिलाई गई।
शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आरडी वाडिवा द्वारा समस्त स्टाफ को सद्भावना की शपथ दिलाई गई इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरके चंदेल, डॉ रश्मि नागवंशी, प्रो मनोज मालवीय, डॉ सागर भनोत्रा, डाॅ कविता मुकाती, प्रो प्रवीण बोबडे, प्रो जागृति उईके, प्रो राहुल भारती, डॉ गुंजा माहोरे, डॉ कैलाश गाकरे, राजेश माथनकर, नारद सिंह यादव, सोनीराम ठाकरे, नीलू कहार, डॉ यास्मीन बानो, प्रियंका साहू, लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी, मक्खन खमरिया, चंद्रशेखर कहार, विजय मालवीय, राजेंद्र प्रसाद, नूतन भारती, मानता सल्लाम, राधेश्याम बंदेबार, नितिन बिन्नतकर सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित था।