मथुरा मे हुई पत्रकार की गिरफ्तारी की चहुंओर क्यो हो रही निन्दा ?
शाहजहांपुर :
कल मथुरा मे एक पत्रकार को कवरेज के दौरान व्यापारियों द्वारा जबरन पकड कर फर्जी खाद्य अधिकारी बताकर बन्धक बना लिया गया!
बाद मे व्यापार मण्डल को इक्ट्ठा कर पुलिस पर दवाब बनाकर पैसे मागने का आरोप लगाते हुये थाना क्रष्णानगर थाने मे मामला दर्ज करा दिया पुलिस ने पत्रकार को उत्पीड़ित करते हुये हवालात मे ठूंस दिया। गौर तलब है कि एक सास से भरा आटो जिसमे नकली सास लोड था ।
जिसकी जानकारी मिलनेपर पत्रकार वहां गया हुआ था जिसने लोडर को चौकी मे ले जाकर खडा करा दिया।
और खाद्य विभाग को फोन पर इस गोरखधंधे से अवगत कराया ।
जिसपर खाद्य अधिकारी ने इस फर्जीवाड़े मे सलिप्त व्यापारी को बचाने के लिये पत्रकार को ही निशाना बना डाला।
खाद्य अधिकारी व्यापारी एवं पुलिस गठजोड़ ने लोकतन्त्र के चौथे स्तंभ की जुबान बन्द कर फर्जी खाद्य अधिकारी बताकर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराकर पत्रकार को जेल भिजवा दिया !
इस घटना की निन्दा करते हुये श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पजी.)के प्रदेश महासचिव रमेश शंकर पाण्डेय ने लोकतन्त्र पर हमला करार देते हुये कहा कि यदि गिरफ्तार पत्रकार को बिनाशर्त तत्काल छोडा जाय तथा घटना मे सलिप्त व्यापारियों सहित खाद्य अधिकारी एवम सम्बन्धित चौकी इन्चार्ज पर कठोर कार्यवाही की मांग सरकार से की है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार के हित मे शीघ्र आन्दोलन की रणनीति पर विचारकिया जायेगा।