भूख हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को सफेद गमछा पहनाकर सांसद नकुलनाथ की ओर से किया सम्मानित

छिंदवाड़ा
वरिष्ठ संवाददाता

भूख हडताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का सांसद नकुलनाथ की ओर से सफेद गमछा पहनाकर किया सम्मान

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी, लोकप्रिय सांसद माननीय नकुलनाथजी के निर्देश पर मप्र आउटसोर्स, अस्थाई एवं संविदा कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा एवं नगर निगम के सभापति प्रमोद शर्मा 18 मार्च से भूख हडताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के बीच पहुंचे और नकुलनाथजी की ओर सुख, शांति, समृद्धि एवं विजय का प्रतीक सफेद गमछा पहनाकर सम्मान समर्थन दिया।

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत करते हुए प्रमोद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हडताल, आंदोलन करने वाले कर्मचारियों को धमकाने वाली भाषा बोल रहे है, उनके मांगपत्र तक नहीं ले रहे हैं, यह उनका अहंकार है, जिसके खिलाफ संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है। जीत का प्रतीक सफेद गमछा आपको हिम्मत देगा और जीत तक पहुंचाएगा।

वासुदेव शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने नौकरियों में अस्थिरता को बढावा दिया है, संविदा, आउटसोर्स कल्चर पैदा करके अन्यायकारी नीति को बढावा दिया है, 5 लाख से अधिक कर्मचारी हैं जिन्हें न्यूनतम वेतन नहीं मिलता, नौकरी में सुरक्षा नहीं है, सामाजिक सुरक्षा के नाम पर इनके पास कुछ नहीं है, इसलिए यह कर्मचारी लगातार आंदोलन, हडताल कर रहे हैं,

चिंता की बात यह है कि सरकार आंदोलन करने वालों से बातचीत करने की वजाय उन्हें नौकरी से निकालने की धमकियां देती है। शर्मा ने भरोसा दिलाया कि 6 महीने बाद बनने वाली कमलनाथजी की सरकार संविदा आउटसोर्स कल्चर को समाप्त कर इन्हें सरकारी कर्मचारी का सम्मान देगी। शर्मा ने कर्मचारियों से आग्रह किया कि ने आने वाले चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और 18 साल से अन्याय कर रही भाजपा सरकार की विदाई में योगदान दें ।

संवाद


मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT