भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के 66 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर निकाली समता मोटर साइकिल यात्रा
बाबा साहेब अम्बेडकर के 66 वां परिनिर्वाण दिवस पर,,समता,, मोटर साईकिल यात्रा का आयोजन
धनबाद! झरिया विधान सभा, गणतंत्र समूह,, के द्वारा भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर के 66 वां परिनिर्वाण दिवस पर,,समता,, मोटर साईकिल यात्रा निकाली गई
यात्रा कतरास मोड़ सिंह नगर से पंचशील के साथ नीला झंडा ले कर यह बस्ताकोला रेस्क्यू स्टेशन के अम्बेडकर स्कुल में बाबा साहब को फूल माला पहना कर श्रद्धांजलि दी गई और फिर बस्ताकोला अम्बेडकर चौक पर यात्रा में शामील साथियो ने बाबा साहेब का मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा, जैसे नारे लगा कर पुष्प वर्षा किया,
कतरास मोड़ हो कर ऊपर कुल्हि के रास्ते होरीलाडीह से भूतगढिया अम्बेडकर चौक पहुंच कर रैली सभा में बदल गई भरी संख्या में शामील साथियो के अतिरिक्त आस पास के परिवार भी शामील हो कर पंचशील का सम्मान कर संविधान पर गर्व करते नारे लगाए
सभा को सम्बोधित करते हुए गणतंत्र समूह के साथी प्रेम बच्चन ने बताया कि बोद्धिसत्व अम्बेडकर को भारत के पसमांदा समाज भूल जाये उन्हें याद ना रहे बाबा साहेब के कृत्या इसके लिए भारत के नफरती जमात ने अपने आचरणनुसार 6 दिसंबर 1992 को घृणित घटना को अंजाम दिया जिसमे भारत के पसमांदा समाज उलझ कर अपने भाग्यविधाता को भूल कर नफरती साजिश में उलझ जाये परन्तु बहुत जल्द ही साजिश को समझा जा सका , आज जरुरत है हम भारत के प्रबुद्ध बहुजन एकमुश्त जन चिंतन कर बाबा साहेब के विश्व बोद्धि विचारो को आगे कर संविधान के पक्ष में खुद को खड़ा करें।
ये शाजिस आज भी जारी है इसलिए अपील है भारत के बहुजनो के लिए कि हम बाबा साहेब और कांशीराम के विचारो पर एकाग्र हो एकजुट रहें हमारी एकजुटता ही ठोस जवाब बन सकता है !रैली में शामील साथी हरेराम पंडित, कैलाश रजक, राजेंद्र धिकार बौद्ध, सुजीत भुइयाँ, कैशर शहाब, आफताब अंसारी, शमीम शाह,चन्दन कुमार, विजय साव, कन्हैया कुमार, दिनदयाल राम, धनेसर तुरी, जफरू अंसारी, जितेंद्र तुरी, भोला हाड़ी, रणधीर जॉन, सुदर्शन राम, ओमप्रकाश राम, राजेश धारी, गुड्डू धारी,शिवकुमार बौद्ध, निरंजन कुमार,असलम, सुल्तान, संतोष साव, सुबलाल यादव, नरेश चंद्रवंशी, दिलीप दास, संतोष दास, आदि शामील हुए रैली का समापंन्न जामाडोबा अम्बेडकर चौक पर हुआ।
सुबह 8 बजे बरारी 6 नंबर चानक पर सैकड़ो मजदूरों के बीच बाबा साहेब को याद कर श्रमिकों के उत्थान पर किये गए संवैधानिक अधिकारों पर चर्चा किया जिसमे शालुद्दीन अंसारी,सबुर गोरे, हरधन गोराई, सहित अनेक शामील थे।
संवाद
मो. जहांगीर फिरदौस ब्यूरो चीफ