भारत को किसने बनाया था सोने की चिड़िया ? मुगलों ने भारत पर कितने साल तक हुकूमत की, क्या उन्हों ने लूट लिया था भारत को ?

1200px-Painted_seal_of_Mughal_Emperor_Awrangzib_Wellcome_L0034099

रिपोर्टर.

भगत सिंह जब पेशी पर अदालत मे हाज़िर हुए तो भरी कोर्ट मे ।

अंग्रेज़ जज ने उनसे सवाल किया कि, भगत सिंह तुमने हमारे लोगों पर बम मारा जबकि हमें आये हुए सिर्फ़ 150 साल हुए हैं और ये मुसलमान तुम पर 800 साल से हुकूमत कर रहे थे तुमने कभी इन पर बम क्यों नहीं मारा ?
भगत सिंह मुस्कुराये और कहा, मुसलमानों ने हम पर हुकूमत की, और ऐसी हुकूमत की कि हमारे देश को सोने की चिड़िया बना दिया!वह भी ऐसा सोने की चिड़िया बनाया कि इस चिड़िया की चहचहाहट आप को सात समंदर पार से यहां खींच लायी। जज साहब आपने 150 साल यहाँ कैसे राज किया?

उसको एक लाइन मे कहना चाहूं तो आपने एक स्पंज की तरह राज किया, ये स्पंज गंगा के किनारे से हीरे मोती चूस कर ले जाता और इसे जब थेम्स (लंदन की नदी) के किनारे निचोड़ा जाता तो दौलत बरसने लगती।

ये जो दौलत आप यहां से भिगो-भिगो कर ले गये हैं आज (आपके यहां) सारी औधोगिक क्रांति और कारखाने उसी से आये हैं। इन मुग़लों ने हमारे देश पर ऐसा राज किया कि इसे अपना घर बना लिया और इसी की धूल मिट्टी मे अपने आपको मिला दिया ये उन्हींकी देंन है।
जो पैसा यहां से लिया यहीं पर खर्च कर दिया और इस देश को सोने की चिड़िया बना दिया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT