भारत के इतिहास का सबसे बड़ा काला सच देखिये, कैसे गरीब जनता को मूर्ख बनाकर जीना दुश्वार किया ?
रिपोर्टर,
क्या मुकेश अंबानी रूपयों के बदलाव के बारे में सबकुछ पहले से ही जानते थे? उन्होंने अरबों , खरबों रूपये जियो स्किम में लगा दिए और उसे 30 दिसंबर तक फ्री कर दिया ? और आश्चर्यजनक बात है कि आप 30 दिसंबर तक ही रूपये बदल सकते हैं!
उसके बाद जनवरी 2017 से जियो को पूरा return white money के रूप में मिलेगा। इसको कहते हैं एक बड़े बिजनेसमैन का Masterstroke. या पूरे देश को मूर्ख बनाने वाली एक और शातिर चाल! ये तो वक्त ही बतायेगा?
आपको यह जानकर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि क्यों रघुराम राजन जैसे ईमानदार, देशभक्त व्यक्ति को अचानक हटाकर उनकी जगह मुकेश अंबानी के बहनोई (जीजा) व Reliance कंपनी के CEO को बड़ी जल्दबाजी करके Reserve Bank of India का गवर्नर बना दिया गया। आखिर माज़रा क्या है ज़रा कुछ तो देश के बारे में सोचिये !
किसानों का कर्जा माफ़, गौ रक्षा के नाम पर दलितों मुस्लिमो की कथित पिटाई बकत्कार का तांडव , जातिवाद और हिन्दू मुस्लिमो में वैमनस्य की भावना पैदा कर दंगे फसाद को शुमार देना , राम मंदिर् बनवाने का झांसा देना, भाई चारे में खलल, और दलितों मुस्लिम पर ज़ुल्मो सितम,।
गौ हत्या मांस पर बैन, विदेश में गौ मांस का धड़ल्ले से व्यपार, चलाया जा रहा है।
गौ मांस लव जिहाद और आतंकवाद के नाम पर बेगुनाहों को जेल में ठूंसना तथा देशहित ,सर्जिकल स्ट्राइक प्लान,100 दिन में विदेश से काला धन नही ला पाये तो मुझे फांसी पर लटका देना के झुटे बोल्बचन्, अच्छे दिनों के वादे , और काले धन को लाकर हर एक भारतियों के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करवाने के लॉलीपॉप दिखाना वगैरह वगैरह न जाने कितने भारीभरकम लालच भरे वादे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किये गए थे,! सब के सब झूट भुलभलैय्या व , चकना चूर कर् दिए?
बीजेपी की सत्ता को आज ढाई साल बित चूका है लेकिन विदेश के स्वीस बैंको में पड़ी बड़े बड़े मिनिस्टरों के नाम अकूत सम्पत्ती, काला धन अबतक अपने देश में ले आने , अच्छे दिन के सपने और हर आम जन के खाते में 15 रूपये जमा करवाने वाली सब घोषणाए हवा हवाई हो गयी है !
बल्कि कमरतोड़ महँगाई, और क़र्ज़ के बोझ झेल न सके सेकड़ो किसान आत्महत्याएं करने को मजबूर है!ऐ से में कई किसानों ने मौत को गले लगायाहै।
दाल, चावल ,आटा तैल सब्जी और सब के सब घरेलु सामान महंगा कर दिया है।
टेक्स पर फिर टेक्स की बढोत्तरी , गरीब जनता की खान पान, रसोई गैस रसोई तैल भोजन थाली देखते ही देखते महँगी कर दी गई।
पेट्रोल, डीज़ल सब महंगा हो गया ।कई तकलीफों की मार झेल रही आम जनता को बेवकूफ बनाकर अभी अभी 08 /11/2016 तारीख से 500/1000के नोट एक् ब् एक केंसल करवा दिए सबको झकझोर् कर रख दिया। जिसकी तलाश में सब आमजन मानस दर दर की ठोकरे खाने को है मजबूर?
केंद्र की बीजेपी मोदी सरकार ने गरीब जनता को हताश कर दिया। अपने पैसे को पाने के लिए हर जन मानस भिखारी की मिसाल मारा मारा फिर रहा है।
ऐसे महसूस होने लगा हैं जैसे काला धन हर मजदुर, मजबूर और गरीबों, यतीमो के बैंक खाते से लेकर घर घर में छुपाये रखा है विदेश से नही बल्कि गरीब के खाते से कालाधन टटोला जा रहा है।
आम जनता की गाढ़ी कमाई पर बैन लगाया गया है जिसको पाने के लिए अब हर गरीब जनता को भिखारी की तरह बैंक और एटीएम के सुबह से रात तक घंटो घंटो चक्कर कांटने पड रहे है? तब जाकर केवल एक समय में सिर्फ 2000/4 हज़ार ₹ देकर बेवकूफ बनाया जा रहा है।
रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी गुज़ारना सख्त मुहाल बन गया है, बच्चों की स्कुल की फीस अस्पताल, दवाई बीमारी जैसे कई सख्त काम को निपटना मुश्किल हो रहा है , होत्सलो भोजनालय में पेट् पूजा करना मुश्किल हो रहा है। कोई बड़ी बड़ी नियाज़ दावते आम करे तो कैसे क्या कर सकता है? बड़ी मीटिंग, छोटे बड़े प्रोगराम, मकान ज़मीन, जायदाद गाड़ी घोड़ा सफर, ,प्रोपर्टी, शादि ब्याह जैसे के लिए बड़ी रकम की ज़रूरत होती है, बड़ी परेशनियों से दोचार होना पड़ रहा है।।
आम गरीब मानस हैरान, परेशान, ही नही बल्कि बेहाल बेबस व मयूस है । हालात खस्ता है!
लेकीन PM मोदी को इसकी कोई फिक्र तक नही है? लापरवाह महोदय जी विदेश की सैर कर रहे है। बड़े बड़े काम काज में व्यस्त है। इधर जनता चाहे जिए या मरे ?