बेख़ौफ़ है अपराधी, खाकी का भी नही रहा ख़ौफ़ !
रिपोर्टर.
मऊगंज में नही दिख रहा है , अपराधियों में खाखी का खौफ !
कार्यवाही न होने की वजह से अब लोग अपराधियों के वीरुद्ध रिपोर्ट लिखाने से भी डरते है कतरात हैे।
बस स्टैण्ड शरारती तत्वो के घेर में है। दबंग गुंडे व बदमाश लोगों का आतंक आये दिन सुबह से शाम तक चलता रहता है।
दुकादारोंं, यात्रियों, व बस, ऑटो वालो के साथ लगातार लूटपाट और तोड़ फोड़ की वारदातें घटित हो रही है।
महिलाओं के साथ अभद्रता , छेड खानी का रहता है खौफ ।
पुलिस थाने में कई शिकायतों के बाद भी पुलिस की उपद्रवियों की खुली छूट से लोगो की जान जोखिम में। किसी भी दिन हो सकती है बड़ी बारदात !