बुजुर्ग पुरुष के लाश की शिनाख्त में जुटी मुंबई पुलिस ।
मुंबई :- मेहमूद शेख .
मामला मानखुर्द पुलिस स्टेशन का है , दिनांक ७ जून२०१६ को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर खबर दी , की शिव सेना शाखा के सामने , मानखुर्द रेल्वे स्टेशन के पास बेशुध व्यक्ति है, जिसे कुछ होश नही . कंट्रोल रूम से सुचना प्राप्त होते ही मानखुर्द पुलिस बताये गये पते पर पहुची और बुजुर्ग पुरुष को चेक किया तथा उसकी हालत गंभीर देख कर उसे तुरंत पास के राजावाड़ी अस्पताल ले गयी ।
अस्पताल ले जाते ही, मौजूद डोक्टर ने पुरुष को मरा हुआ घोषित कर दिया , डॉक्टर की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने दिनांक 8जून को अपमृत्यु का मामला दर्ज किया और बुजुर्ग पुरुष के परिवार वालो को खोजने में जुट गयी , तब से अब तक पुलिस हर वो कोशिश कर रही है , जिससे बुजुर्ग की पहचान हो और वो उसे उसके परिवार वालो को अंतिम समय में शोप सके .
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मानखुर्द पुलिस स्टेशन के अनुसार अंदाजा बुजुर्ग की उम्र ७०से७५ वर्ष है , कद ५ फुट ५ इंच है व रंग सावला है तथा उसने अंतिम दिन ग्रे कलर की शर्ट पहना हुवा था इत्यादि ।
I simply couldn’t leave your site before suggesting that I extremely loved the usual info a person provide to your visitors?
Is gonna be again frequently to investigate cross-check new
posts http://yahoo.co.uk