बुजुर्ग महिला की शिकायत ,फिर आरोपियों को धरदबोचना , काबिले तारीफ है,दिंडोशी पुलिस का कार्य !

IMG-20180330-WA0143

मुंबई:- ताहीर बैग .

मामला दिनांक 19 मार्च का है , जहाँ दिंडोशी पुलिस के अंतर्गत आने वाली एक सोसाइटी से बुजुर्ग महिला के गले से एक अज्ञात व्यक्ति चेन खीचकर भागने में कामयाब रहा , लेकिन अज्ञात व्यक्ति की सारी करतूत सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई !

इस मामले ने बुजुर्ग महिला के दिल मे एक डर सा पैदा कर दिया था ,यही कारण था कि बुजुर्ग महिला ने पुलिस को इस मामले की जानकारी नही दी ! 3 से 4 दिन तक दिंडोशी पुलिस को भी इस मामले की भनक नही थी, की ऐसा भी कोई मामला हुआ है ?

दिनांक 24 मार्च को सीसीटीवी में कैद सारी करतूत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी , सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी मुंबई के विभिन्न पुलिस अधिकारियों तक पहोंची लेकिन यह सीसीटीवी का मामला कहा का है , यह जानकारी किसी को नही थी !

लेकिन मुंबई पुलिस हमेशा सतर्क रहती है , हर छोटे से बड़े मामले को लेकर ,इस बात का जीता जागता उदहारण दिया दिंडोशी पुलिस ने ! दिंडोशी पुलिस ने पहले सीसीटीवी को देखा उसके बाद कन्फर्म किया कि यह मामला दिंडोशी पुलिस के अंतर्गत आनेवाली सोसाइटी में ही हुआ है !

कुछ पल के लिए दिंडोशी पुलिस खुद हैरान हो गई थी, कि इतना बड़ा मामला इलाके में हो गया और मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज नही , ऐसा क्यो ? आखिर कौन है , वो महिला जिसके साथ यह मामला हुआ ? पुलिस के लिए यह सवाल बड़ा था कि बिना मामला दर्ज करें पुलिस आरोपियों को खोजे कैसे ? लेकिन दिंडोशी पुलिस का खुद पर आत्मविस्वास कम नही था , उसी विसवास के साथ पहले पुलिस ने शिकायतकर्ता को खोज निकाला और पुलिस ने शिकायतकर्ता को यह भरोसा दिलाया कि आप मामला दर्ज कराए , पुलिस उन्हें कही से भी खोज निकालेगी !

दिंडोशी पुलिस का यह आत्मविस्वास देखकर बुजुर्ग महिला ने निडर होकर मामला दर्ज कराया और पुलिस का साथ दिया !

शिकायत दर्ज होते ही दिंडोशी पुलिस के डिटेक्शन स्टाफ ने इस मामले को एक चेलेंज समझ कर स्वीकार किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई !

आरोपियों के पास से बरामद हुई बाइक !

दिंडोशी पुलिस के डिटेक्शन स्टाफ ने दिन-रात एक करके तीन दिन के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से हौंडा कंपनी की लाल रंग हंक बाइक (MH02BF6777) व लाल रंग की यूनिकोंन बाइक (MH48AB7457) बरामद की ! इन दोनों बाइक में से हंक बाइक का दिंडोशी मामले में इस्तेमाल किया गया था !

मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम रियाज आलम रमज़ान अली शेख (33)व आकाश प्रल्हाद नाइक (24) है! यह दोनों आरोपी कुछ ही दिनों पहले ही ठाणे जेल से जमीन पर रिहा हुवे थे !


बुजुर्ग महिला ने किया दिंडोशी डिटेक्शन स्टाफ का किया सत्कार !

बुजुर्ग महिला ने किया आभार व्यक्त !

बुजुर्ग महिला से कहा कि जब तक मुंबई पुलिस में ऐसे सिपाही मौजूद है , शायद ही कोई गुन्हेगार इनकी आँखों से बच सकता है ! मेरा आशीर्वाद हमेशा इन अधिकारियों के साथ रहेगा !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT