बीफ का मामला भाजपा कारोबारी पर पड़ा भारी क्यों हुई जमकर पिटाई, ? जान लीजिये क्या है प्रकरण !
रिपोर्टर.
मेरठ शहर के भावनपुर क्षेत्रिय जय भीमनगर के पास बजरंग दल नेताओं ने पुलिस के साथ एक बूचड़खाने में जाकर भाजपाे नेता की जमकर की पिटाई!
बतादें क़ि इस भाजपा नेता की मीट फैक्ट्री से भारी मात्रा में मांस भी बरामद किया गया है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रात को गाड़ियों में पशु भरकर लाये जाते है और किसी भी बाहर के आदमी को अंदर नहीं आने दिया जाता है!
लोगों का यह भी कहना है कि भाजपा नेता और पुलिस वालों की मिलीभगत के कारण ही यह बूचड़खाना चल रहा है!
बजरंग दल के पदाधिकारी बलराज डूंगर और उनके कार्यकर्ताओं ने इस फैक्ट्री को पकड़ा।
बताया यह जाता था कि इस फैक्ट्री में बल्ले बनाये जाते है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री के अन्दर बड़े-बड़े फ्रीजर भी लगे हुए थे और तकरीबन इनमें 40 क्विंटल मीट भरा हुआ था?
इसके बाद पुलिस ने विशेषज्ञ को बुलाकर इस फैक्ट्री से मांस के सैंपल लिए और उनकी जांच के लिए भिजवा दिया गया है।
अभी यह फैक्ट्री पुलिस वालों ने अपने कब्जे में ले रखी है।
विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं का यह आरोप है कि इस फैक्ट्री में गोमांस है।
इसी आधार पर भाजपा नेता की साझेदारी बताते हुए हिन्दू संगठन के नेताओं ने भाजपा नेता की पिटाई कर डाली।
घटना में भाजपा नेता राहुल ठाकुर बुरी तरह से जख्मी हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है?