बीआईएस द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मेरठ में मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित

मेरठ, 6 अगस्त। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिख लाइन मेरठ में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), गाजियाबाद ब्रांच के तत्वावधान में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने 2-2 के समूह में भाग लेते हुए “स्कूल बैग के लिए मानक लेखन” प्रस्तुत किया।
बीआईएस के रिसोर्स पर्सन मुकन्द वल्लभ शर्मा ने छात्रों को मानकों का महत्व बताया और मानक लेखन की विधि समझाई। साथ ही बीआईएस से संबंधित वीडियो जैसे हॉल मार्किंग, मानक गीत और बीआईएस क्या है भी दिखाए गए।
कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय मेंटोर प्रमोद कुमार ने किया। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए। दृष्टि व प्राची त्यागी प्रथम (₹1000), गुनगुन व प्रियांशी द्वितीय (₹750) तथा अपर व सोमदीप तृतीय (₹500) स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व सांत्वना पुरस्कार भी मिले।
मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्रधानाचार्या इशरत परवीन ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पंकज कुमार, अजय कुमार व शैफाली त्यागी ने सहयोग किया। प्रतियोगिता से छात्रों में बीआईएस के प्रति जागरूकता व रुचि बढ़ी।