बिलग्राम पुलिस का काला चिट्ठा इंसाफ के लिए थाने गयी पीड़िता के परिजनों को पुलिस ने डाला हवालात में !
रिपोर्टर.
रेप की घटना पर पर्दा डालने के लिए सुलह का दबाव बना रही बिलग्राम पुलिस हरदोई- बिलग्राम पुलिस का कारनामा। रेप की शिकार युवती के परिजनों को पुलिस ने हवालात में डाला।
न्याय के लिए थाने पहुंची युवती के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार।
रेप की शिकार युवती से सुलह का नाजायज दबाव बना रही बिलग्राम पुलिस।
दुराचार की घटना पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश।
पुलिस ने पीड़िता के पति और ससुर को हवालात में डाला।
बिलग्राम पुलिस की करतूत से पीड़ता के परिवार में मचा कोहराम।
पीड़िता के अनुसार कल शाम घर मे घुसकर गांव के ही युवक ने किया था दुष्कर्म।
रेप पीड़िता को ये कैसा न्याय मिला। खाकी को शर्मसार करने वाली बिलग्राम पुलिस की करतूत से पीड़िता ही परेशान।